अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के दौरान भारी बारिश
New Delhi news, Washington news : अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे वोटिंग शुरू हो गई। मतदान के दौरान अमेरिका में भारी बारिश हो रही है। 6 नवंबर यानी बुधवार को सुबह 9 बजे तक लगभग सभी 50 राज्यों में वोटिंग पूरी हो गई। राज्यों में मतदान खत्म होते ही गिनती शुरू हो होगी। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी से भारतवंशी कमला हैरिस मैदान में हैं। कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं, वहीं ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटें हैं। चुनाव जीतने के लिए ट्रम्प या कमला को 270 सीटें जीतना जरूरी है।
12 मिनट में पहला नतीज
न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में चुनाव शुरू होने के 12 मिनट बाद ही नतीजे सामने आ गए। यहां सिर्फ 6 वोट थे। इनमें 4 रिपब्लिकन पार्टी के रजिस्टर्ड वोटर हैं। इसके बावजूद रिपब्लिकन पार्टी को 3 और डेमोक्रेटिक पार्टी को 3 वोट मिले। रिपब्लिकन का एक वोटर पलट गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक वोटिंग के दौरान तीन बड़े स्विंग स्टेट्स- पेन्सिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन में बारिश हो रही है। दूसरी ओर भारतवंशी कमला हैरिस की जीत के लिए दक्षिण भारत में लोग पूजा कर रहे हैं। हरीश के पैतृक गांव तमिलनाडु के थुलासेंद्रपुरम में श्री धर्मस्थ मंदिर में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना हुई।
उधर ट्रम्प समर्थक इलॉन मस्क ने कहा कि अगर चुनाव में ट्रम्प हारते हैं, तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा। मस्क ने कहा कि अगर हम ट्रम्प को नहीं चुनेंगे तो देश में लोकतांत्रिक सिस्टम खत्म हो जाएगा और सिर्फ एक ही डेमोक्रेटिक पार्टी बचेगी।
इस बार 39% वोटिंग हुई
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इस चुनाव में करीब 8 करोड़ से ज्यादा यानी 39% वोटर्स पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए वोट कर चुके हैं। सबसे ज्यादा नॉर्थ कैरोलीना में 66% अर्ली वोटिंग हुई है। इसके बाद फ्लोरिडा में 61% अर्ली वोटिंग हुई है। सबसे कम मिसौरी में 8% वहीं, न्यू जर्सी में 9% वोटिंग हुई है।
बारिश से किसे होगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन राज्यों में पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है। बारिश का सीधा असर वोटर टर्नआउट पर पड़ सकता है। आंकड़े बताते हैं कि अच्छा वोटिंग टर्नआउट होने से रिपब्लिकन पार्टी को फायदा होता है। ट्रम्प पहले ही कह चुके हैं कि इस चुनाव का नतीजा पूरी तरह वोटर टर्नआउट पर निर्भर करेगा। 1960 और 2000 के चुनावों में भी वोटिंग के दिन स्विंग स्टेट्स में बारिश हुई थी। दोनों ही चुनावों में रिपब्लिकन उम्मेदवारों की जीत हुई थी। 2007 में हुए एक रिसर्च में पता चला था कि रिपब्लिकन वोटर खराब मौसम में भी वोट डालने जाते हैं। जबकि, डेमोक्रेट वोटर खराब मौसम में वोट डालने जाने से बचते हैं।