▪︎बंद का असर जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में भी
Chandigarh News: किसान आन्दोलन के समर्थन में सोमवार को पंजाब बंद का व्यापक असर देखने को मिला। राज्य के ज्यादातर जिलों में किसान टोल प्लाजा व मुख्य मार्गों पर बैठे रहे। रेलवे ट्रैक पर किसानों के बैठने की वजह से वंदे भारत समेत 163 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। किसानों ने करीब नौ घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच कई जगह किसानों व दुकानदरों तथा राहगीरों के बीच मामूली झड़प भी देखने को मिली। किसान संगठन ने बंद को सफल करार देते हुए आंदोलन तेज करने का एलान किया है।
सोमवार को पंजाब में सुबह 07 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक किसान करीब 150 स्थानों पर हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठे। इस दौरान अमृतसर-जालंधर-पानीपत-दिल्ली और अमृतसर-जम्मू पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहा। प्रदेश में कई जगह किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे। किसानों ने दिनभर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश भर में करीब 300 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किये गये। आज के बंद के दौरान किसान संगठन सुबह से ही सड़कों पर सक्रिय दिखाई दिये। पंजाब के मोहाली, जालंधर व लुधियाना में कुछ जगहों पर किसानों ने दुकानें बंद करवाई तो दुकानदारों ने इसका विरोध किया।
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बंद को सफल करार देते हुए कहा कि कहा कि हमें किसी की जबरदस्ती दुकानें नहीं बंद करवानी पड़ी। व्यापार मंडल, आढ़ती एसोसिएशन, जत्थेबंदियों और यूनियनों का समर्थन मिला। पंधेर ने कहा कि आज पैट्रोल पम्प, गैस एजेंसियां आदि भी बंद रही हैं। मंडियों में किसान सब्जियां लेकर नहीं आये हैं और कई जिलों में तो दूध विक्रेताओं ने भी दूध नहीं डाला है। पंधेर ने कहा कि आज के आन्दोलन में कई कर्मचारी संगठनों, महिला संगठनों ने भी किसानों का समर्थन किया है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में किसानों के कारण कहीं भी इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं हुईं। इमरजेंसी सेवाओं को सुचारु रखा गया है।
लखनपुर में रोके गये वाहन, रेल व सड़क यातायात प्रभावित
पंजाब राज्य में किसानों के बंद का असर जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में भी दिखा।
सोमवार को किसानों ने कई जगहों पर धरना दिया, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। बंद की वजह से जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात बाधित रहा।
किसान अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए केन्द्र के खिलाफ पिछले चार वर्षों से आन्दोलन कर रहे हैं। इसी बंद का असर जम्मू-कश्मीर में देखा गया। पंजाब में किसानों के आह्वान पर बंद सुबह 07 बजे से शाम 04 बजे तक रहा। इस कारण प्रदेश से बाहर जानेवाले वाहनों को प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर में ही पुलिस ने नाकाबंदी कर रोक लिया गया। बंद को देखते हुए पंजाब पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के को-ऑर्डिनेशन के चलते जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी प्रदेश के बाहर जानेवाले वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे जिलों में ही रोक दिया।
लखनपुर के गोल्डन गेट के समीप पुलिस ने शाम 04 बजे तक वाहनों को रोका
इसी क्रम में लखनपुर के गोल्डन गेट के समीप पुलिस ने नाका लगा कर वाहनों को रोका और उन्हें शाम करीब 04 बजे तक उसी जगह पर रुकने की सलाह दी गयी। पंजाब की तरफ जानेवाले यात्रियों में ज्यादातर पर्यटक और पंजाब के लुधियाना, जालंधर चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में इलाज के लिए जा रहे मरीज थे, जिन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। लखनपुर में पंजाब की ओर जानेवाले वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गयीं। वाहनों को रोकने के दौरान कुछ यात्रियों ने पुलिस कर्मियों से बहस करते भी नजर आये। जम्मू कश्मीर में भी रेल और सड़क यातायात बाधित रहा, जबकि कई रेल गाड़ियां भी रद्द कर दी गयीं।