Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अब पंजाब में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश, ड्राइवर की समझदारी से टला बड़ा हादसा

अब पंजाब में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश, ड्राइवर की समझदारी से टला बड़ा हादसा

Share this:

Chandigarh news : पंजाब के बठिंडा में बड़ा रेल हादसा टल गया. दरअसल, रेलवे ट्रैक पर कुछ शरारती तत्वों ने बीती रात (22 सितंबर) को करीब एक दर्जन लोहे का सरिया रख दिया, लेकिन ट्रेन ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. रेल ट्रैक पर सरिया होने की वजह से बठिंडा आ रही मालगाड़ी को दिल्ली रेलवे ट्रैक पर 45 मिनट तक रोककर रखना पड़ा. इस घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके का मुआयना करने के बाद पता चला कि रेल लाइनों के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. स्थानीय लोगों और आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक पुलिस के मुताबिक कई शरारती और चोर किस्म के लोग इस तरह का काम करते हैं. ऐसी कई घटनाएं पहले भी दर्ज हो चुकी हैं.

ट्रेन के ड्राइवर ने दिखाई समझदारी 

बठिंडा रेल ट्रैक पर सरिया रखने की यह घटना का खुलासा सुबह करीब तीन बजे हुई. जब धीमी गति से चल रही ट्रेन के लोको पायलट ने अचानक रेलवे ट्रैक पर एक वस्तु पड़ी देखी. ड्राइवर ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाए और वस्तु की जांच करने के लिए नीचे उतरा. पास जाने पर उसने रेलवे ट्रैक पर उसे लोहे का सरिया रखा मिला. लोको पायलट ने करीब एक दर्जन सरिये को वहां से हटाया. साथ ही रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) को इस घटना की जानकारी दी.

इस ट्रैक से गुजरती हैं कई ट्रेनें

यदि समय रहते ट्रेन के ड्राइवर को इसका पता नहीं चलता तो हजारों यात्रियों की जान की जान जा सकती थी. ऐसा इसलिए कि बठिंडा-दिल्ली रेल ट्रैक पर आधा दर्जन के करीब पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन हर रोज होता है. इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में इस तरह की साजिशों का खुलासा हो चुका है.

Share this: