Bhuvneshwar news : विश्व प्रसिद्ध पुरी जगन्नाथ मंदिर में नए वर्ष से यानी कि एक जनवरी से कतार दर्शन की व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। 28 दिसम्बर तक इससे संबंधित सारी प्रक्रिया जहां तक पूरी कर ली जाएगी, वहीं 30 एवं 31 दिसंबर को परीक्षण के तौर पर महाप्रभु के भक्तों को कतार के माध्यम से ही दर्शन कराए जाएंगे, ताकि रह गई खामियों को समय रहते दुरुस्त करा लिया जाए। कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने मुख्य प्रशासक के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी साझा की।
सात सीढ़ी से मंदिर में प्रवेश करेंगे श्रद्धालु, महिलाओं व वरिष्ठों के लिए अलग प्रवेशद्वार
कानून मंत्री ने कहा कि श्रद्धालु सात सीढ़ी से मंदिर में प्रवेश करेंगे। महाप्रभु के दर्शन के बाद वे घंटी और गारद द्वार से बाहर निकलेंगे।महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों आसानी से दर्शन मिले, इसके लिए अलग व्यवस्था की गई है। महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक घंटी द्वार से प्रवेश करेंगे, जबकि पुरुष दर्शन करने के बाद गारद द्वार से बाहर निकलेंगे।