Lucknow News: गोवंशों के संरक्षण के लिए कटिबद्ध सरकार मार्गों पर जाने वाले गोवंशों के गले में रेडियम की पट्टी लगवाएगी जिससे किसी वाहन से गोवंश दुर्घटनाग्रस्त न हों। इससे संबंधित आदेश सभी जिलाधिकारियों को भेजा जा चुका है। शासन के निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय राज मार्ग और जनपदीय राजमार्ग के साथ ही अन्य मार्गों के पास स्थित गांवों के गोवंशों को दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम पट्टी लगाने का कार्य किया जाएगा। बताया गया है कि विभिन्न माध्यमों से पता चला कि गोवंशों को चराने के लिए चरागाहों तक ले जाने और लाने में जहां गोवंशों को सड़क पार करनी पड़ती है वहां अंधेरे में गोवंश दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। बताया गया है कि 29 मई 2019 के शासनादेश में गो संरक्षण एवं संवर्धन कोष नियमावली के तहत धनराशि आरक्षित रखी जाएगी। जिला स्तर पर आरक्षित कोष बनेगा जिसका उपयोग आपदाग्रस्त घोषित होने पर जिले में गोवंश के पालन पोषण पर जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद किया जाएगा। आरक्षित कोष की धनराशि का उपयोग राज मार्ग, जनपदीय मार्ग और अन्य मार्गों के समीप स्थित गांवों के उन गोवंशों के गले में रेडियम पट्टी लगाए जाने के उद्देश्य से किया जाएगा जो सड़क पर जाते हैं।
शासन से जारी उक्त पत्र कृषि, पंचायतीराज, ग्राम विकास, नगर विकास और राजस्व विभाग को भी भेजा गया है। इस तरह से एक ओर जहां गोवंशों की सुरक्षा और पालन पोषण के लिए सरकार ने निराश्रित गो आश्रय केंद्र स्थापित किए हैं वहीं अब गोवंशों को दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम पट्टी लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। महाकुंभ के मार्गों पर मिलने वाले बेसहारा गोवंशों को गो आश्रय केंद्रों में पहुंचाने के निर्देश भी पहले ही जारी किए जा चुके हैं।