•किये लुभावने वादे, महागठबंधन सरकार बनाने का किया आह्वान
Lohardaga news : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड प्रदेश का गठन जल, जंगल और जमीन की लड़ाई से हुआ है। यदि राज्य के विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनेगी, तो 2500 रुपये महिलाओं को दिया जायेगा। जाति गणना करायी जायेगी। हम 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देंगे। इलाज के लिए 15 लाख रुपये देंगे। युवाओं को रोजगार के लिए 15 लाख रुपये देंगे और किसानों का एमएसपी बढ़ा कर 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदारी करेंगे। सरना कोड भी लागू किया जायेगा।
आदिवासियों के हक-अधिकार और सम्पत्ति छीन लेना चाहती है भाजपा
राहुल शुक्रवार को झारखंड के लोहरदगा स्थित बीएस कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान में आदिवासी शब्द लिखा हुआ है। मतलब है कि जल-जंगल-जमीन आदिवासियों के हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। इसका मतलब है कि आप जंगल में रहनेवाले हो। जल-जंगल-जमीन में आपका अधिकार नहीं है। राहुल ने कहा कि भाजपा की सरकार आपके सारे हक अधिकार और सम्पत्ति छीन कर अंबानी, अडानी को देना चाहती है। जबकि, हम आपको अपना अधिकार देना चाहते हैं। भाजपा वाले नहीं चाहते कि आपके बच्चे पढ़ें-लिखें और देश के विकास में भागीदार बनें।
नेता प्रतिपक्ष ने जाति गणना और सरना कोड का मुद्दा उछाला
राहुल ने कहा कि आपको अपनी उपज की बिक्री में जीएसटी देनी पड़ती है। यह राशि देश में जमा होती है और इसी राशि का बजट बनता है। इसके बाद यह पैसा बजट से बंटता है और इनको बांटने में 90 ऑफिसर हैं। ये 90 ऑफिसर निर्णय लेते हैं कि किस समाज को किस काम के लिए कितनी राशि देनी है। इन 90 में से एक अफसर आदिवासी का है। जब बजट बनता है, तो निर्णय लेने में आदिवासी को 10 पैसे, दलितों को एक रुपये, पिछड़ों के विकास में पांच रुपये देने का निर्णय होता है। उन्होंने कहा कि 100 में 6.50 रुपये देने का निर्णय अधिकारियों की कमी के कारण होता है। आदिवासी, दलित और ओबीसी की ज्यूडिशरी के साथ अन्य विभागों में बहुत कम संख्या है। मीडिया में भी यही स्थिति है।
राहुल ने कहा कि हमने लोकसभा में देश की सच्चाई सबके सामने रखने की बात मोदी जी से कही थी। लेकिन, वे चुप बैठे रहे। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना होगी, तो सब साफ हो जायेगा। मैं सच्चाई रखने का प्रयास करता हूं, तो कहा जाता है कि राहुल गांधी देश बांट रहा है। जबकि, मैं देश को मजबूत और इकट्ठा करने का प्रयास कर रहा हूं। राहुल ने कहा कि आपको हक दिलाना गलत है, तो मैं गलत हूं। भारतीय जनता पार्टी जाति-धर्म के आधार पर प्रदेश में बांटने का काम करती है, जबकि हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर चल कर सभी को संगठित करने का काम किया है। हमारी पार्टी गरीबों को शिक्षा देने की बात करती है। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाने की बात करती है, लेकिन बीजेपी वाले नफरत फैलाने का काम करते हैं।
संविधान के तहत देश को मोहब्बत के साथ हम चलाना चाहते हैं
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करोड़पतियों का कर्ज माफ किया। प्रधानमंत्री गरीबों का कर्ज माफ नहीं करना चाहते। हमने 72 हजार करोड़ किसानों का कर्ज माफ किया। हमारा कहना है कि गरीबों की जेब में पैसा जायेगा, तो वह पैसा देश के अन्य लोगों के पास जायेगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहा है। संविधान के तहत देश को मोहब्बत के साथ हम चलाना चाहते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करने की बात करती है।
ये थे मौजूद
कार्यक्रम को सांसद सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू ने भी सम्बोधित किया।