New Delhi news : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को भी दिल्ली में चुनाव प्रचार नहीं कर सके। उनकी मुस्तफाबाद की रैली भी रद्द हुई है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि तबीयत खराब होने की वजह से राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने नहीं आ सके। बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी को सदर बाजार में जनसभा को सम्बोधित करना था, लेकिन राहुल गांधी यहां भी नहीं पहुंचे। खराब स्वास्थ्य के चलते राहुल की नयी दिल्ली सीट पर प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा। वह 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की जय बाबू, जय भीम, जय संविधान रैली में भी शामिल नहीं हुए थे। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि राहुल आनेवाले दिनों में दिल्ली में कई जनसभाएं कर सकते हैं। वह रोड शो और पदयात्रा में भी शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस ने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साध कर आरोप लगाया कि ‘आप’ का मतलब ‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी’ है तथा ‘शराब से पैसा बनाने की उसकी लत’ ने दिल्ली को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि एक ऑडियो भी जारी किया, जो कथित तौर पर आप विधायक शरद चौहान का है। कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो में दावा किया गया कि उपमुख्यमंत्री रहते आप नेता मनीष सिसोदिया ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ कहा था कि उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए इससे पैसा आयेगा। कांग्रेस नेता द्वारा जारी ऑडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं, आप की तरफ से फिलहाल इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। खेड़ा ने कहा, ‘शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब की लत इंसान, उसके परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है, यह हम सब जानते हैं। लेकिन, शराब से पैसा बनाने की लत से न सिर्फ इंसान और समाज, बल्कि पूरा शहर खराब हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी’ यानी आप ने शराब के जरिये पैसा बनाने की लत में पूरी दिल्ली को बर्बाद करके रख दिया।’