Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राहुल नार्वेकर बन सकते हैं महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष, आज होगा चुनाव

राहुल नार्वेकर बन सकते हैं महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष, आज होगा चुनाव

Share this:

▪︎सीएम फडणवीस, उप-मुख्यमंत्री शिंदे व अजीत की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन

Mumbai News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने रविवार को सीएम देवेन्द्र फडणवीस, उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सोमवार को होगा। वहीं, नामांकन की प्रक्रिया रविवार को हो चुकी है। विधानसभा में महायुति के संख्या बल को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना जायेगा।
राहुल नार्वेकर ने कहा कि मुझे पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। मैं उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष के पद को लेकर जो भी फैसले लिए जायेंगे, वह मुझे स्वीकार होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए कई मौके दिये और इस बार भी मुझे जो जिम्मेदारी सौपी जायेगी, मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं उसके मुताबिक काम करूंगा।

राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र की कोलाबा सीट से विधायक चुने गये हैं
बता दें कि राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र की कोलाबा सीट से विधायक चुने गये हैं। उन्होंने शनिवार को विधानसभा में पद की शपथ ली थी। महायुति की ढाई साल की सरकार में भी वह विधानसभा स्पीकर चुने गये थे।
राहुल नार्वेकर ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत शिवसेना से की थी। इसके बाद वह 2014 में शिवसेना छोड़ कर एनसीपी में शामिल हो गये थे। जून 2016 में वह विधानसभा पार्षद चुने गये थे। उन्हें गवर्नर ने मनोनीत किया था। इसके बाद 2019 में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। वहीं, 2022 में महायुति की सरकार आने के बाद बीजेपी ने उन्हें विधानसभा का अध्यक्ष बनाया था।

Share this: