Dhanbad News : शनिवार को कोचिंग डिपो में एलेप्पी गाड़ी के कोच अटेंडेंट को आर पी एफ के द्वारा रोके जाने पर जब कोचिंग डीपू इंचार्ज उनसे बात करने के लिए गए तो बात के दरमियान आरपीएफ स्टाफ के द्वारा सी डब्लू एस अभय कुमार मेहता के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर हाथ छोड़ दिया, और उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। जिसका विरोध ई सी आर के यू के द्वारा किया गया । इसके बावजूद आरपीएफ के तरफ से कोई उच्च अधिकारी वार्तालाप के लिए नहीं पहुंचा तथा आरपीएफ के द्वारा स्टाफ को और धमकाने का काम किया जा रहा था । जिसे देखते हुए ई सी आर के यू काम बंद करते हुए डीआरएम को सूचना देने का कार्य किया । डीआरएम के आदेश पर कमांडेंट वार्तालाप के लिए धनबाद कोचिंग डिपो में आए तथा अधिकारियों व ई सी आर के यू के प्रतिनिधियों के साथ वार्तालाप हुआ । अंततः इस दुर्व्यवहार के लिए सारे आर पी एफ़ को लाइन हाजिर कर दिया गया तथा एक जांच कमेटी बनाई गई जिसमें जांच के बाद आगे की करवाई करने का आश्वासन दिया गया। यह वार्तालाप सीनियर डी एम ई कोचिंग चंद्रशेखर प्रसाद की उपस्थिति में किया गया। इसके बाद इसीआरकेयू
के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों को यह बताने का काम किया कि इस पर उचित कार्रवाई होगी इसके बाद सारे कर्मचारी काम पर लौट गए।