Dhanbad News : धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद द्वारा रविवार को धनबाद शाखा दो से सुबह चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत रेल कर्मी भारी संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला । जो बेकार बांध ,हिल कॉलोनी,डी एस कॉलोनी,वॉच वार्ड वार्ड कॉलोनी,कोचिंग डिपो,पावर हाउस,तेतुलतला कॉलोनी,लोअर मटकुरिया, रांगा टांड कॉलोनी और धनबाद के सभी बड़े छोटे रेल कॉलोनी में प्रदर्शन करते हुए शाखा एक पहुंचे।
आज के इस मोटर साईकिल जुलूस मे नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एन के खवास,,जितेन्द्र कुमार साव,बी के दुबे,आर के सिंह,परमेश्वर कुमार, मृगभूषण सिंह, मो ज़फर सिद्धिकी, सी.एस.प्रसाद इजहार आलम,विमान मंडल,अजय कुमार सिन्हा,सुरेन्द्र कुमार चौहान,अमरजीत यादव,धीरज कुमार, संतोष गोंड,अजमुदीन अंसारी,प्रदीप मंडल,सागर पासवान, अरूण कुमार,नवीन कुमार,संजीत कुमार,पिंटू नंदन, रंजीत यादव,भानु प्रकाश बी के दुबे,रविंदर रवानी, राजीव कुमार, शिव जी प्रसाद,बी बीआज़ाद ,चंद्रशेखर, राजकुमार, मिथलेश,अमित कुमार,अशोक कुमार और बिस्वजीत मुख़र्जी शामिल थे।