Dhanbad News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को गोल्फ ग्राउंड में परिवर्तन सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखंड में व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत है। आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाएं। चंपई सोरेन ने क्या अपराध किया था कि उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया? यहां के सत्ताधारी दलों में लोक-लाज नहीं है. सीएम हेमंत सोरेन बालू से तेल निकालने में माहिर हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में यहां के मुख्यमंत्री और मंत्री जेल जाते हैं और बाहर निकलने पर सीना तान कर घूमते रहते हैं.
मुख्यमंत्री पर उन्होंने तीखे वार किए. परिवर्तन यात्रा को लेकर वे गुरुवार को धनबाद पहुंचे थे और गोल्फ ग्राउंड में परिवर्तन सभा को संबोधित कर रहे थे. मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बाबूलाल मरांडी, सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में जितने भी अवैध घुसपैठिए हैं, यहां सरकार बनने पर उनकी पहचान करके उन्हें बाहर किया जाएगा. भगवान बिरसा मुंडा ने जैसे एक नारा देकर भारत को गुलामी से मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया, वैसे ही झारखंड को JMM से मुक्त कराना है. JMM का मतलब है जमकर मलाई मारो। उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन तो ‘बालू से भी तेल’ निकालने में माहिर हैं.
राजनाथ सिंह ने परिवर्तन सभा में कहा कि झारखंड के आदिवासी भाइयों एवं बहनों का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन झारखंड के विकास में तीन ‘स्पीड ब्रेकर’ हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल. इनके गठबंधन ने राज्य को काफी पीछे धकेल दिया. राज्य के विकास के लिए बीजेपी की सरकार बनाएं. डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार तेज होगी.
झारखंड में सत्ता परिवर्तन तय है : बाबूलाल
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और पहले सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन तय यहां की जनता ने मन बना लिया है. भ्रष्टाचार को लेकर जनता में आक्रोश है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने बालू, कोयला सबकुछ लूट लिया है. यहां तक कि जमीन तक बेच दिया. यहां व्यवस्था में बदलाव तय है. हेमंत सोरेन सरकार की विदाई के बाद यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी.