Dhanbad news: रामगढ़ और धनबाद की टीमें ग्रुप बी से जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। रामगढ़ ने बुधवाार को जियलगोरा स्टेडियम में खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में दुमका को 114 रनों से हराया। रामगढ़ पांचों मैच जीतकर ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रही जबकि धनबाद चार मैच जीत दूसरे स्थान पर रही।
बुधवार को टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ ने निर्धारित 40 ओवरों में तीन विकेट पर 231 रन बनाए। सार्थक सिंह ने 110 गेंदों पर 99 रनों की अविजित पारी खेली। शतक चूक जाने वाले सार्थक ने अपनी पारी में दस चौके और एक छक्के लगाए। इसके अलावा आलोक टुडू ने 58 और तुषार मांझी ने 38 रनों की अच्छी पारी खेली। दुमका के लिए रौनक कुमार यादव ने 51 पर दो और अर्पित राज ने 34 पर एक विकेट लिए।
बाद में दुमका की टीम 38.3 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई। शिवांश यादव ने 65 रनों की अच्छी पारी खेली। वहीं आयुष आनंद ने 113 रन बनाए। रामगढ़ के आलोक टुडू ने 17 पर तीन और शशांक ने 14 पर दो विकेट लिए। मृत्युंजय कुमार शर्मा, अमन प्रसाद और रोहित कुमार को एक-एक विकेट मिला। प्लेयर आफ द मैच चुने गए रामगढ़ के सार्थक सिंह को धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास और मैच रेफरी राजेश झा ने पुरस्कार प्रदान किया।