जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 ( एलीट ग्रुप) क्रिकेट टूर्नामेंट
Ranchi news: नितिन पांडेय के शानदार शतक तथा अमन कुमार एवं अमर्तिया चौधरी के शानदार अर्धशतक की बदौलत रांची ने पश्चिम सिंहभूम को 83 रनों से हराकर जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 ( एलीट ग्रुप )क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। ओवल ग्राउंड में खेले गए इस मैच में रांची ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 330 रन बनाए। नितिन पांडेय ने पांच छक्के एवं 10 चौके की मदद से 107, अमन कुमार ने तीन छक्के एवं 6 चौके मदद से 89 अमर्तिया चौधरी ने छह छक्के व सात चौके की मदद से 86, अनमोल राज ने 30 एवं योगेश भास्कर ने 24 रन बनाए। पश्चिम सिंहभूम की ओर से गौरव सिंह ने 53 रन देकर तीन तथा डेविड सागर, साकेत, आशीष, श्रेयस व पीयूष ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में पश्चिम सिंहभूम की टीम ने 44.1 ओवर में सभी विकेट होकर 247 रन बनाए। अमर्तिया चौधरी ने छह छक्के व सात चौके की मदद से 86 , राहुल महतो ने 32 , रोहित ने 30 एवं आशीष ने 35 रनों को योगदान किया। रांची की ओर से विवेक सिंह ने 36 रन देकर चार तथा अमृत और योगेश भास्कर ने दो-दो विकेट लिए। रांची के नितिन पांडेय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार झा ( आईपीएस, आईजी, रांची ) ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय, संयुक्त सचिव पीएन सिंह, राजू शर्मा, झारखंड अंडर- 19 चयन समिति के चैयरमेन सौरव तिवारी, मांधाता सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।