होम

वीडियो

वेब स्टोरी

रांची के कांके के अंचलाधिकारी लापता, अपहरण की आशंका, एफआईआर

IMG 20241015 WA0005

Share this:

Ranchi news : रांची जिले के कांके अंचल के  अंचलाधिकारी जय कुमार राम 11 अक्टूबर से लापता हैं। उनके अपहरण की आशंका है। पंडरा ओपी के पुलिस अधिकारी ने 13 अक्टूबर को कांके थाने में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में लिखा गया है कि 11 अक्टूबर से उनका फोन भी बंद है। वे कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं। उनकी दुर्गा पूजा के दौरान कांके के होचर में विसर्जन जुलूस के दौरान ड्यूटी लगी थी, लेकिन वे ड्यूटी पर भी नहीं गए।

भूमि घोटाले में सीओ की भूमिका की हो रही जांच 

बहरहाल, कांके थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत ईडी कांके के अचंलाधिकारी जय कुमार राम की भूमिका की जांच कर रही है। इसी बीच इस केस में ईडी को मैनेज करने के मामले में रांची के पंडरा ओपी में अधिवक्ता सुजीत कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है। आरोप है कि अधिवक्ता ने ईडी में केस मैनेज करने के लिए 5.71 करोड़ रुपये की ठगी की है।

अंचलाधिकारी ने दिए थे 3.40 लाख व आईफोन

ठगी की गई राशि में से तीन करोड़ 40 लाख रुपये व आइफोन कांके के अंचलाधिकारी जय कुमार राम ने अपने सहयोगी के माध्यम से दिया था। पुलिस को आशंका है कि इसी केस में जय कुमार राम को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से उनका अपहरण किया गया है। अब सच्चाई क्या है, पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates