Ranchi news : उत्कर्ष सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत झारखंड ने कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में चल रहे चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन छत्तीसगढ़ को पहली पारी में 230 रनों पर समेट दिया। झारखंड के उत्कर्ष सिंह ने 50 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए, जबकि आदित्य सिंह को दो विकेट मिला। छत्तीसगढ़ की ओर से एजी तिवारी ने दो छक्के एवं 9 चौके की मदद से 89, आशुतोष ने 43 , संजीत देसाई ने 35 एवं एकनाथ 29 रन बनाए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 11 बना लिए थे।
रणजी ट्रॉफी क्रिकेट : उत्कर्ष की घातक गेंदबाजी, छत्तीसगढ़ 230 पर ऑल आउट
Share this:
Share this: