होम

वीडियो

वेब स्टोरी

रतन टाटा का हुआ अंतिम संस्कार…..

Ratan Tata 1

Share this:

सभी चाहनेवालों ने नम आंखों से किया विदा


Mumbai News: देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ वर्ली श्मशान घाट में किया गया। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान परिजनों के साथ ही देश की अधिकांश बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।
पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा का देहांत 86 साल की उम्र में बुधवार देर रात करीब 11 बजे हुआ था। यहां गुरुवार को रतन टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। यहीं से उनकी अंतिम यात्रा वर्ली श्मशान घाट पहुंची थी, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई देने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ ही गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत राजनीतिक, खेल एवं व्यापार जगत से जुड़ीं अनेक हस्तियां मौजूद थीं, जिन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share this:




Related Updates


Latest Updates