New Delhi news : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह वोट हासिल करने के लिए मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। देश को बांटने की कोशिश कर रही है। मंगलवार को रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी चुनावों के लिए राष्ट्रीय एकता के विरोधी संगठन के साथ गठबंधन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट लेने के लिए “देश को तोड़ने”का काम कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नारे ‘एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ को जरूरी बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का सफाया हो रहा है। कांग्रेस ओबीसी और दलितों का अधिकार छीन कर मुस्लिमों को देना चाहती है, लेकिन भाजपा ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में वहां की कांग्रेस सरकार पब्लिक टेंडर में मुस्लिमों को चार प्रतिशत का आरक्षण देने का फैसला लिया है। धर्म के नाम पर किसी को आरक्षण नहीं दिया जा सकता। वोट बैंक के नाम पर कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है। देश को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
“मुसलमानों का एहसान है कि पाकिस्तान का बॉर्डर लाहौर तक ही रह गया, नहीं तो ये लखनऊ तक होता” वाले राज्यसभा के पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब के बयान पर टिप्पणी करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को इस पर अपना रुख साफ करना चाहिए। इस बयान की भाजपा निन्दा करती है। कांग्रेस दलितों और पिछड़े वर्ग के आरक्षण को छीन कर मुसलमानों को दे देना चाहती है।