New Delhi news : कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा प्रधानमंत्री को को लिखे पत्र पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने करारा व्यंग्य किया , कहा कि उन्होंने (कांग्रेस ने) ही उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया, लेकिन फिर भी ‘पप्पू (राहुल गांधी) पप्पू ही रहा’…अन्य नेताओं को सिखाने के बजाय मल्लिकार्जुन खड़गे को अपने ‘पप्पू’ (राहुल गांधी) को सिखाना चाहिए। बिट्टू ने खुले तौर पर कहा कि उन्हें (राहुल गांधी को) बोलने से पहले सोचना चाहिए…मेरी चिंताएं एक नेता के तौर पर नहीं, बल्कि एक सिख के तौर पर हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत उन नेताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, जिन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक एवं हिंसक’ बयान दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर लिखे पत्र में उन्हें बधाई देने के साथ ही बिट्टू और सत्तापक्ष के कुछ अन्य नेताओं के राहुल गांधी के खिलाफ बयानों का उल्लेख किया और कहा कि ये भविष्य के लिए घातक हैं।
खरगे द्वारा लिखे पत्र में कहा गया कि सबसे पहले मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं। इसके साथ ही ऐसे मुद्दे पर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं जो सीधे लोकतंत्र और संविधान से जुड़े हैं। आप अवगत होंगे कि लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ़ बेहद आपत्तिजनक, हिंसक और अशिष्ट बयानों का सिलसिला चल रहा है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं ने जिस हिंसक का उपयोग किया है, वह भविष्य के लिए घातक है।