Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे,छात्रों से हुए रूबरू

अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे,छात्रों से हुए रूबरू

Share this:

▪︎ छात्रों से पूछा : मायावती आज कल क्यों ठीक से चुनाव नहीं लड़ रहीं ?

Raibareli News: अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी गुरुवार को छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने रायबरेली में मूल भारती छात्रवास में छात्रों से सवाल किया। पूछा : मायावती आजकल क्यों ठीक से चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते थे, बहन जी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़ें। अगर तीनों पार्टियां एक साथ हो जातीं, तो बीजेपी कभी चुनाव नहीं जीतती। मायावती बीजेपी की बी टीम बन कर काम कर रही हैं। देश की बड़ी 500 फर्मों में शामिल कुछ शीर्ष निजी कम्पनियों का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने युवाओं से पूछा कि उनमें से कितनी कम्पनियों के प्रमुख दलित हैं। जब एक युवा ने जवाब दिया कि कोई नहीं, तो गांधी ने उससे पूछा, क्यों नहीं। दूसरे युवा ने जवाब दिया, क्योंकि हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि आम्बेडकर जी के पास कोई सुविधा नहीं थी। वह अपने प्रयासों में अकेले थे, फिर भी उन्होंने देश की राजनीति को हिला कर रख दिया था। एक पूरी व्यवस्था है, जो दलितों के खिलाफ है और नहीं चाहती कि वे आगे बढ़ें। व्यवस्था आप पर हर रोज हमला करती है। आधे से ज्यादा बार तो आपको पता भी नहीं चलता कि यह आप पर कैसे हमला कर जाती है ।

नेता विपक्ष ने कहा कि आपको यह समझने की जरूरत है कि संविधान की विचारधारा ही आपकी विचारधारा है। मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर इस देश में दलित नहीं होते, तो इस देश को संविधान नहीं मिलता। यह आपकी विचारधारा है, यह आपका संविधान है, लेकिन आप जहां भी जाते हैं, आपको कुचल दिया जाता है।

Share this: