Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ मीडिया विज़िबिलिटी रैंकिंग में भारत की नम्बर वन कम्पनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ मीडिया विज़िबिलिटी रैंकिंग में भारत की नम्बर वन कम्पनी

Share this:

Mumbai News: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ राजस्व, मुनाफ़े, मार्केट वैल्यू और सोशल इंपैक्ट के मामले में तो आगे है ही, विज़िकी के 2024 में विज़िबिलिटी इंडेक्स में भी ये भारत की सबसे अग्रणी कम्पनी है। विज़िकी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करनेवाली मीडिया इंटेलिजेंस कम्पनी है, जो ये देखती है कि समाचारों में सबसे ज़्यादा कौन-सी कम्पनी बनी हुई है।
रिलायंस सुर्खियों में लगातार बनी रहती है और इसने इस मामले में कई बैंकिंग, फ़ाइनेंस और उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कम्पनियों को पीछे छोड़ दिया है। विज़िकी का कहना है कि 2024 में रिलायंस का न्यूज़ स्कोर 100 में से 97.43 रहा। 2023 में ये 96.46 था, 2022 में 92.56 और 2021 में 84.9 और इन पांचों साल में रिलायंस भारत में नम्बर 1 बनी रही।

रिलायंस देश की कई बड़ी कम्पनियों से काफ़ी आगे है
बाक़ी कम्पनियों से तुलना की जाये, तो रिलायंस देश की कई बड़ी कम्पनियों से काफ़ी आगे है। जहां रिलायंस का न्यूज़ स्कोर 97.43 रहा, वहीं दूसरे नम्बर पर आये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का स्कोर है 89.3, एचडीएफ़सी बैंक का 86.24, वन97 कम्युनिकेशंस का 84.63, आईसीआईसीआई बैंक का 84.33 और ज़ोमैटो का 82.94।

विज़िकी न्यूज स्कोर में भारती एयरटेल सातवें स्थान पर
विज़िकी न्यूज स्कोर में भारती एयरटेल सातवें स्थान पर है और उसके बाद हैं इंफ़ोसिस, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ और चालीसवें स्थान पर है अडानी ग्रुप।
विज़िकी न्यूज़ स्कोर तय करते समय देखा जाता है कि कंपनी न्यूज़ में कितनी बनी रहती है, वह कितनी सुर्ख़ियों में आती है, कितनी जगहों पर वह छपी है और प्रकाशित सामग्री कितने लोगों तक पहुंच रही है। सबसे अधिक न्यूज़ स्कोर 100 होता है और इस अध्ययन में 04 लाख प्रकाशनों को शामिल किया जाता है। इतने सारे प्रकाशनों को पढ़ने और उसके विश्लेषण के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, मशीन लर्निंग और मीडिया इंटेलिजेंस का उपयोग कर तय किया जाता है कि कम्पनी का न्यूज़ स्कोर क्या है।

Share this: