Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बिहार-झारखंड में रिलायंस जियो फिर नम्बर वन, जोड़े 02.30 लाख नये मोबाइल ग्राहक

बिहार-झारखंड में रिलायंस जियो फिर नम्बर वन, जोड़े 02.30 लाख नये मोबाइल ग्राहक

Share this:

एयरटेल, वोडा-आइडिया और बीएसएनएल को लगा झटका, ट्राई ने जारी की रिपोर्ट

नये ग्राहकों को जोड़ने के मामले में बिहार ने देश के दूसरे टेलीकॉम सर्किल को पीछे छोड़ा

Ranchi news : ट्राई ने नवम्बर 2024 का कंज्यूमर मार्केट शेयर के आंकड़े जारी कर दिये हैं। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो नये ग्राहकों को जोड़ने के मामले में टॉप पर है। भारती एयरटेल समेत वोडा-आइडिया और पब्लिक सेक्टर के बीएसएनएल को अपने मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है।

नवम्बर 2024 में बिहार टेल्कम सर्किल में रिलायंस जियो ने रिकार्ड 02.30 लाख से ज्यादा नये ग्राहकों को जोड़ा है। अक्टूबर 2024 में जियो के पास 04 करोड़ 03 लाख 64 हजार 110 ग्राहक थे, जो नवम्बर में बढ़ कर 04 करोड़ 05 लाख 94 हजार 269 हो गये हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते नवम्बर महीने में भारती एयरटेल को 15366 मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है। अक्टूबर 2024 में एयरटेल के पास 04 करोड़ 05 लाख 26 हजार 286 ग्राहक थे, जो नवम्बर में घट कर 04 करोड़ 05 लाख 10 हजार 920 रह गये हैं।

ट्राई रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेल्कम सर्किल में वोडा- आइडिया को भी बीते नवम्बर महीने में 39111 मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है। अक्टूबर 2024 में वोडा-आइडिया के पास 74 लाख 93 हजार 956 ग्राहक थे, जो नवम्बर में घट कर 74 लाख 54 हजार 845 रह गये हैं।

नवम्बर 2024 की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल ने भी बिहार सर्किल में 72 हजार 115 मौजूदा ग्राहकों को खोया है। अक्टूबर 2024 में बीएसएनएल के पास 60 लाख 49 हजार 430 ग्राहक थे, जो नवंबर में घट कर 59 लाख 77 हजार 315 रह गये हैं।

नवम्बर की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बिहार टेल्कम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में नवम्बर 2024 में 01 लाख 03 हजार 567 नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं। बावजूद इसके बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी देशभर में सबसे कम ; यानी 56.27 फीसदी बनी हुई है।

बिहार टेल्कम सर्किल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाये हुए है। इसी महीने जियो ने बिहार झारखंड में 5जी रॉल आउट के दो सफल साल पूरे किये हैं। हाई स्पीड डाटा लोगों की बुनियादी जरूरत बन गया है। रिलायंस जियो उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर टेलीकॉम सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share this: