Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बदला : छत्तीसगढ़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया

बदला : छत्तीसगढ़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया

Share this:

Sukuma news :  सुकमा और बीजापुर की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा के जवान शामिल हैं। नक्सलियों के सफाए के लिए यह ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है। मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र माओवादियों का कोर जोन है। आठ जनवरी को सुकमा डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी यहां सर्च अभियान के लिए गई थी। अभियान के दौरान नौ जनवरी की सुबह नक्सलियों से पुलिस पार्टी का सामना हो गया। इस दौरान दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। साथ ही सुरक्षा बल के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला रहे हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। कई नक्सलियों की मौत हुई है। कहा जा रहा है कि तीन नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं। अभी संख्या बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन से नक्सली बौखला गए हैं। इसके बाद फिर से बीजापुर के अंबेली में आईईडी ब्लास्ट किया है।

इस हमले में आठ डीआरजी जवान शहीद हुए हैं और एक ड्राइवर की मौत हुई है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने जाकर मौके का मुआयना किया था। साथ ही सरकार ने कहा था कि अब नक्सलियों के खिलाफ अभियान में और तेजी आएगी।

Share this: