Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ऋषभ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर, लखनऊ के लिए खेलेंगे

ऋषभ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर, लखनऊ के लिए खेलेंगे

Share this:

पंत को लखनऊ ने 27 करोड़, तो अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ दिए

Mumbai news, IPL 2025 :  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं। सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीदा।

इसी ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बने। उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ दिए। वेंकटेश तीसरे सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटर बने। उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो नहीं बिके।

भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत के लिए शुरुआत में लखनऊ और बैंगलुरु ने बोली लगाई। 11.75 करोड़ रुपए के बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने एंट्री की, लेकिन आखिरी बोली लखनऊ ने 20.75 करोड़ रुपए की लगाई। इसके बाद दिल्ली से अपना आरटीएम कार्ड यूज किया, जिसके बाद ऑक्शनर ने लखनऊ से उनकी फाइनल बिड पूछी, जिस पर टीम ने सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। पंत को 2020 में दिल्ली ने अपना कप्तान बनाया था। इसके बाद अगले साल कार एक्सीडेंट हो जाने की वजह से वे टीम से बाहर हो गए थे। 2024 में वापसी करते हुए पंत ने दोबारा दिल्ली की कप्तानी की थी। उन्होंने 13 मैचों में 446 रन बनाए थे, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल थीं।

110 करोड़ में बिके 6 खिलाड़ी

पहले सेट में 6 खिलाड़ियों पर बोली लगी। चार टीमों ने इन प्लेयर्स पर 110 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ में ऋषभ पंत और पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में श्रेयस अय्यर को खरीदा। अर्शदीप सिंह 18 करोड़, जोस बटलर 15.75 करोड़, मिचेल स्टार्क 11.75 और कगिसो रबाडा 10.75 करोड़ रुपए में बिके।

 11.75 करोड़ में स्टार्क हुए दिल्ली के

 ऑस्ट्रेलियन पेसर मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा। स्टार्क पिछली बार हुए मिनी ऑक्शन में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे, उन्हें कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। स्टार्क पिछले सीजन कोलकाता के लिए खेले थे, उन्होंने 14 मैचों में 17 विकेट लिए थे।

जोस बटलर गुजरात के, 15.75 में खरीदा

मार्की लिस्ट में नंबर-1 प्लेयर जॉस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कैप्टन जॉस पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। उन्होंने 2024 के 11 मैचों में 359 रन बनाए थे, इसमें 2 शतक शामिल थे।

कगीसो रबाडा को गुजरात ने 10.76 करोड़ दिए

मार्की लिस्ट से दूसरे कैप्ड प्लेयर्स कगिसो रबाडा को गुजरात ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा। कगिसो पहले पंजाब के लिए खेलते थे। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था।

अर्शदीप को पंजाब ने 18 करोड़ में रोका

मार्की लिस्ट से पहले कैप्ड प्लेयर्स अर्शदीप सिंह को आरटीएम कार्ड का यूज कर पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में रोक लिया। पंजाब से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अर्शदीप पर सबसे ज्यादा 15.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। इसके बाद पंजाब ने आरटीएम कार्ड यूज किया, जिसके बाद ऑक्शनर ने हैदराबाद से उनकी फाइनल बिड पूछी थी, जिसे हैदराबाद ने 18 करोड़ बताया था। अर्शदीप का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था।

Share this: