ट्रैक मेन्टेनर्स के विभिन्न मांगों को पूरा कराने के लिए
आवाज उठाते रहेंगे : ओ पी शर्मा
Dhanbad news : धनबाद ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के समर्थन में भारतीय रेलवे में कार्यरत ट्रैक मेन्टेनर्स के राष्ट्रीय एशोसिएशन ऑल इंडिया रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेन्टेनर एशोसिएशन ( आर के टी ए) की केन्द्रीय कमिटी ने समर्थन पत्र जारी किया है। ए आई आर के टी ए के राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश कुमार प्रखर ने एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा को भेजे पत्र में इस बात की घोषणा की। पत्र में उन्होंने कहा है कि फेडरेशन और उससे एफिलिएटेड जोनल यूनियनें लगातार ट्रैक मेन्टेनर्स की कार्यदशा में सुधार एवं उनके कल्याण के लिए प्रयासरत रहतीं हैं। आरकेटीए और एआईआरएफ की विचारधारा एक ही होने के कारण दिनांक 4 एवं 5 दिसम्बर को मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव में एआईआरएफ के जोनल यूनियनों को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करते हैं।
इस तथ्य की जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी एवं धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष एन के खवास ने बताया कि इस समर्थन पत्र के बाद मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू की भारी बहुमत मिलना सुनिश्चित हो गया है। उधर एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने आर के टी ए को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया है कि ईसीआरकेयू सभी रेलकर्मियों के हितों के साथ साथ ट्रैक मेन्टेनर्स के कार्य प्रणाली में सुधार, व्यापक पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने,जीवन संरक्षा संसाधन मुहैया कराने तथा प्रशासनिक दबाव सामान्य करने के लिए आवाज उठाते रहा है और आगे भी उठाता रहेगा।
आरकेटीए के केन्द्रीय कमिटी और समस्त ट्रैक मेन्टेनर्स को धनबाद मंडल ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश,केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, नेताजी सुभाष सहित सभी शाखा अध्यक्ष और शाखा सचिवों ने आभार प्रकट किया है। इनमें एन के खवास,आर के सिंह,जे के साव,बी के दुबे ,वी के डी द्विवेदी, उमेश कुमार सिंह, एस एन वर्मा, सी पी पाण्डेय,अनील कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, एस के सांगा,आर एन चौधरी, श्रीमती रेखा पाण्डेय,अजीत कुमार, पी के गांगुली,महेन्द्र प्रसाद महतो,ए के तिवारी,चंदन शुक्ल,आई एम सिंह,पी के सिन्हा,ए के भगत,बृज किशोर साव,अभय कुमार,बी बी सिंह और विश्वजीत मुखर्जी सहित समस्त युवा, महिला एवं सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हैं।