Ranchi news : झारखंड में मतांतरण के नाम पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को हजारीबाग जिले का अडार एक बार फिर बवाल का केंद्र बना। यहां आयोजित चंगाई सभा का विरोध करने पर सभा में शामिल लोगों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई। लाठी- डंडे चले। इस घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।
सनातन परम पिता परमेश्वर के नाम पर आयोजित थी चंगाई सभा
चंगाई सभा सनातन परम पिता परमेश्वर के नाम पर आयोजित थी। गए। चंगाई सभा करने का आरोप शिव कुमार यादव पर लगा है। बताया गया कि चंगाई सभा में हिंदू देवी- देवताओं के खिलाफ महिलाओं को भड़काया जाता है और ईसा मसीह की प्रार्थना के माध्यम से बीमारी और परेशानी दूर करने का दावा किया जाता है।
गांव में कैम्प कर रही पुलिस
पदमा ओपी प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई है। लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बहरहाल, पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। घायलों को अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।