Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बड़ा शक्तिशाली है रुद्राक्ष, मगर धारण करने की आसान विधि नहीं है भाई, जानिए…

बड़ा शक्तिशाली है रुद्राक्ष, मगर धारण करने की आसान विधि नहीं है भाई, जानिए…

Share this:

Dharm adhyatm, bada shaktishali hai Rudraksh : हिंदू समाज में पूजा पद्धति के मामले में रुद्राक्ष की बड़ी महिमा है। इसे भगवान शिव का प्रिया तत्व माना जाता है इसलिए हर हिंदू घर में पूजा स्थल पर यह रहता है और लोग इसकी माला भी धारण करते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि ज्योतिषीय और आध्यात्मिक दृष्टि से यह अत्यंत शक्तिशाली होता है, लेकिन जैसे तैसे कोई भी इसे धारण कर ले तो इसकी हानि भी भगतनी पड़ती है। इसलिए यह जानना चाहिए कि किस विधि से इसे धारण करें, किसे कब इसे धारण नहीं करना चाहिए। ध्यान रखिए, फैशन ज्वेलरी के रूप में इसे खरीद कर कभी धारण नहीं करना चाहिए।                                

IMG 20250121 WA0020

रुद्राक्ष पहनने से पहले यह जरूर जान लें-

1.मनोकामना और श्रद्धा के अनुसार इन्हें धारण करना चाहिए। विशेषज्ञ से यह जरूर जान ले कौन सा रुद्राक्ष आपके लिए सकारात्मक है।

2.यदि आप रुद्राक्ष धारण करते हैं तो यह जान लें कि आपको कभी भी मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

3. हमेशा जब आप जागे हैं तभी इसे धारण करें और सोते समय याद करके इसे जरूर निकाल दें नहीं तो नींद में बाधा भी पड़ सकती है।

3.शवयात्रा करने के दौरान रुद्राक्ष उतार देना चाहिए।

4.भगवान शिव की कृपा बनाए रखने के लिए रुद्राक्ष सभी लोग धारण कर सकते हैं।

5.अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं तो विधि पूर्वक रुद्राक्ष धारण कर आप आगे बढ़ सकते हैं।

Share this: