▪︎ पंचायत सचिवालय को सक्रिय मोड में लाने के निर्देश
▪︎ प्रोजेक्ट किशोरी मॉडल को सराहा
▪︎ मंत्री ने डुमरी स्थित सेनेटरी पैड सेंटर का किया निरीक्षण
Gumla News : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने गुरुवार को गुमला जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परिसदन, गुमला में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहीं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, जल छाजन योजना, बेरोजगारी भत्ता योजना सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक के दौरान मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये कि पंचायत सचिवालय को पूरी तरह सक्रिय मोड में लाया जाये। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय स्थानीय प्रशासन की रीढ़ है और इसे प्रभावी रूप से संचालित करना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पंचायत सचिव प्रतिदिन पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहें और वहां सुचारु रूप से कार्य संचालन सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी स्वयंसेवकों की भी पंचायत सचिवालय में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही गयी, ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पंचायत स्तर पर ही मिल सके और उन्हें बार-बार ब्लॉक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि पंचायत सचिवालयों में सभी सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र उपलब्ध कराये जायें और जरूरतमंदों को इन फॉर्मों को भरने और समिट करने में पूरी सहायता दी जाये।
मंत्री ने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक श्रमिकों को इस योजना से जोड़ा जाये, ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तीकरण हो सके। उन्होंने इस योजना के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि सभी योजनाओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में बेरोजगारी भत्ता योजना पर भी चर्चा की गयी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसे सुचारु रूप से संचालित किया जाये, ताकि बेरोजगार युवाओं को राहत मिले और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें और वे अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।
डुमरी के सैनेट्री पैड निर्माण सेंटर का निरीक्षण किया
बैठक के उपरांत मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने डुमरी प्रखंड का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रोजेक्ट किशोरी अंतर्गत संचालित सैनेट्री पैड निर्माण सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने जेएसपीएलएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) द्वारा संचालित एफपीओ (ऋं१ेी१ ढ१ङ्म४िूी१ ड१ँल्ल्र९ं३्रङ्मल्ल) मॉडल की जानकारी ली और विशेष रूप से डुमरी प्रखंड में एफपीओ की महिलाओं द्वारा संचालित सेनेटरी पैड सेंटर का निरीक्षण किया। मंत्री ने इस परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि गुमला जिले में निर्मित सेनेटरी पैड्स सबसे पतले सेनेटरी पैड्स में से एक हैं, जिनमें जेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने इस परियोजना को और अधिक सशक्त करने के लिए हरसम्भव सहयोग देने की बात कही।
“प्रोजेक्ट किशोरी” मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की सम्भावनाओं की तलाश
मंत्री ने कहा कि गुमला जिले के “प्रोजेक्ट किशोरी” मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की सम्भावनाओं को तलाशा जायेगा। यह परियोजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस परियोजना की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता को और बेहतर बनाया जाये, ताकि यह अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक मॉडल बन सके।
मंत्री दीपिका पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विकास परियोजनाओं का कार्यान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्ता आधारित हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी या कर्मी को किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो वे सीधे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं और समस्या का समाधान निकाला जायेगा। उन्होंने गुमला जिले के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह जिला बेहतर कार्य कर रहा है और गुमला जिला अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणादायक बने, इसके लिए सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
बैठक में डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण, डीसी एलआर सह पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राजीव नीरज, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, डीपीएम जेएसपीएलएस शैलेन्द्र जारिका, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग, डीपीओ मनरेगा, एडीएफ मीडिया एलीना दास, डीएमएफटी फैलो अभिनाश पाठक सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।