Dhanbad news: सीसीडबलूओ मैदान मैं आयोजित सेल-सी सीएसओ महिला टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सीएसआर की टीम ने जीत लिया। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में सीएसआर की टीम ने फाइनेंस की टीम को 44 रनों से हरा दिया। सीएसआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 148 रन बनाए। अंजलि सोरेन ने तेरह चौके की मदद से 73 व रुमा महतो ने 40 रनों को योगदान किया। फाइनेंस की ओर से बबली व माही ने तीन-तीन विकेट लिया। जवाब में फाइनेंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 104 रन ही बना सकी ।बबली कुमारी ने 32 एवं आइसा अली ने 22 रन बनाए। सीएसआर की ओर से वृष्टि ने तीन एवं रिया ने दो विकेट लिए।
समापन समारोह में सेल के कार्यपालक निदेशक संजीव सिंह, मुख्य महाप्रबंधक राजीव तिवारी , श्रीमती अंजलि सिंह, सुनीता तिवारी , जोगिंदर पासवान आदि ने पुरस्कार वितरण किया। मौके पर धर्मेंद्र कुमार, आरके सिंह, शंकर टोप्पो, गणेश ठाकुर, राजेश रजक , पंकज पासवान, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, सुनील सिंह मौजूद थे । समारोह का संचालन पंकज पांडे ने किया।