Dhanbad news : सीसीडब्लूओ मैदान में चल रहे सेल- सीसीएसओ महिला टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज ऑपरेशन एवं फाइनेंस की टीम ने अपने-अपने मैच आसानी से जीत लिए। पहला मैच एच आर व ऑपरेशन के बीच खेला गया। इसमें ऑपरेशन की टीम पांच विकेट से विजयी रही। एच आर की टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में केवल 39 रन बनाए । जवाब में ऑपरेशन की टीम ने पांच विकेट पर 42 रन बनाकर मैच जीत लिए । इस मैच में विजेता टीम की दुर्गा मुर्मू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । उसने मात्र दस देकर तीन विकेट लिए।
सीएसआर की टीम ने 9 विकेट पर 112 में बनाए
दूसरे मैच में सीएसआर की टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 112 में बनाए। जवाब में फाइनेंस की टीम ने 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर में जीत लिया । इस मैच में बबली कुमारी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । उसने 23 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए। समापन समारोह में सीसीएसओ के जीएम योगेन्द्र पासवान एवं सीनियर मैनेजर एचआर बृजेश वर्मा ने पुरस्कार वितरण किया। टूर्नामेंट का आयोजन में चंद्रकांत रंजन, शंकर टोप्पो , पंकज पासवान , राजेश रजक, सुनील गुप्ता आदि का सक्रिय योगदान रहा। पंकज पांडे ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया।