होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सलमान खान के पिता मशहूर लेखक सलीम खान को मुम्बई में महिला ने धमकाया

IMG 20240920 WA0003

Share this:

Mumbai news : बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त अभिनेता सलमान खान के पिता मशहूर लेखक सलीम खान को मुंबई में एक महिला ने धमकी दी है। 18 सितंबर को यह घटना तब घाटी, जब सलीम खान मॉर्निंग वॉक के बाद बेंच पर बैठे हुए थे। इस दौरान एक स्कूटी पर एक व्यक्ति के पीछे बुर्का पहनी महिला ने अचानक यू-टर्न लिया और उनके पास आकर कहा, “सही से रहो, वरना लॉरेंस को बता दूंगी।”महिला की धमकी के बाद बांद्रा पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और स्कूटी वाले व्यक्ति और महिला को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को हो चुकी है पांच राउंड फायरिंग 

माना जा रहा है कि यह धमकी उस संदर्भ में आती है, जब सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल को पांच राउंड फायरिंग की गई थी। उस दिन बाइक पर आए अज्ञात लोगों ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक लॉरेंस और नौ अन्य लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से छह को गिरफ्तार किया जा चुका है। सलमान खान ने इस फायरिंग की घटना के बारे में पुलिस को बताया कि उन्हें और उनके परिवार को पहले भी खतरे का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा था कि लॉरेंस गैंग ने उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई थी। 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलीम खान से की मुलाकात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से मिलने का फैसला किया और सलीम खान से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया। सलीम खान मुंबई के जुहू इलाके में ल अपने परिवार के साथ रहते हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान मॉर्निंग वॉक के कारण उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने तब कहा था कि वे 40 साल से मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं, और स्वास्थ्य कारणों से इसे जारी रखना आवश्यक है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates