Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महाकुंभ के लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने शुरू की और 8 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

महाकुंभ के लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने शुरू की और 8 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Share this:

Pankaj Raj, Samastipur/Saharsa news: समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से तीर्थनगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रही महाकुंभ को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा। इस कड़ी में 8 नई जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेनों की लिस्ट है इस प्रकार

गाड़ी संख्या – 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 05559 सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05560 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी, 2025 टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.50 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।

सहरसा से 9 बजे खुलेगी

गाड़ी सं. 05561/05562 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 05561 सहरसा- टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 22 एवं 27 फरवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 05562 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 23 एवं 28 फरवरी, 2025 टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.55 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।

11.20 बजे पटना पहुंचेगी

गाड़ी सं. 05563/05564 सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 05563 सहरसा- भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को सहरसा से 06.10 बजे खुलकर 11.20 बजे पटना, 15.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05564 भिण्ड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 भिण्ड से 03.30 बजे खुलकर 11.00 बजे प्रयागराज, 13.40 डीडीयू, 17.25 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।

11 बजे पहुंचेगी रक्सौल

गाड़ी सं. 05205/05206 रक्सौल-टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 05205 रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 फरवरी, 2025 को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे मुजफ्फरपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 05206 टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी, 2025 टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.55 बजे पाटलिपुत्र, 07.00 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।

साधारण श्रेणी के होंगे 7 कोच

गाड़ी सं. 03695/03696 धनबाद-टूण्डला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल (कोडरमा-गया- सासाराम-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 03695 धनबाद-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को धनबाद से 12.40 बजे खुलकर 14.25 बजे कोडरमा, 15.55 बजे गया, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03696 टूण्डला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 को टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.45 बजे गया, 09.40 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।

करीब तीन बजे पहुंचेगी बापूधाम मोतिहारी

गाड़ी सं. 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-बेतिया-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 08 एवं 15 जनवरी तथा 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे खुलकर 18.56 बापूधाम मोतीहारी, 20.13 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.40 बजे वाराणसी तथा 09.55 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05267 झूसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल 09 एवं 16 जनवरी तथा 06 एवं 20 फरवरी, 2025 को झूसी से 12.00 बजे खुलकर 14.50 बजे वाराणसी, अगले दिन 01.35 बजे नरकटियागंज, 02.58 बजे बापूधाम मोतीहारी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 04.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।

दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर भी रुकेगी

गाड़ी सं. 05285/05286 जयनगर-झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते) – गाड़ी सं. 05285 जयनगर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी तथा 28 फरवरी, 2025 को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 दरभंगा, 03.30 बजे मुजफ्फरपुर, 04.35 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.40 बजे वाराणसी तथा 15.45 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05286 झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को झूसी से 17.45 बजे खुलकर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 04.05 बजे हाजीपुर, 05.10 बजे मुजफ्फरपुर, 08.10 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।

शयनयान श्रेणी के कोच की भी संख्या होगी 7

गाड़ी सं. 05295/05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल (समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते) – गाड़ी सं. 05295 दरभंगा-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 एवं 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को दरभंगा से 21.00 बजे खुलकर 23.20 बजे मुजफ्फरपुर अगले दिन 00.15 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05296 झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को झूसी से 12.10 बजे खुलकर 15.35 बजे वाराणसी, 22.40 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 02.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।

Share this: