Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मांडू विधानसभा क्षेत्र में संजय मेहता ने चलाया जनसम्पर्क अभियान, ग्रामीणों का मिला समर्थन

मांडू विधानसभा क्षेत्र में संजय मेहता ने चलाया जनसम्पर्क अभियान, ग्रामीणों का मिला समर्थन

Share this:

Hazaribagh news: मांडू विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सह जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता ने शनिवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चलाया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने दर्जनों गावों का भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद एवं समर्थन मांगा। अभियान के तहत उन्होंने कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। सभाओं में उन्होंने मांडू सहित सम्पूर्ण झारखण्ड में फैले अंधकार, अविकास, उसके कारण और जनता की भागीदारी पर गंभीर बातें की। मांडू में पसरे परिवारवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग मांडू पर टूट पड़ रहे हैं। यह हम माध्यम वर्गीय परिवारों के नेतृत्व को खत्म कर देना चाहते हैं। पैसों के दम पर युवाओं को आगे नहीं आने दिया जा रहा न ही क्षेत्र के विकास हेतु कोई कार्य किया जा रहा है।

IMG 20241102 WA0016

श्री मेहता ने जनसम्पर्क के दौरान अपने संकल्पों को दोहराते सुंदर मांडू, सम्पन्न मांडू को अपना लक्ष्य बताया। उन्होंने मांडू के लिए विशेष रूप से तैयार विकास परियोजनाओं का वर्णन कर सभी को 2030 का विकसित मांडू दिखाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ ऐसे ही विकसित मांडू का नारा नहीं दे रहे हैं। हमारे पास एक अच्छी सोच के साथ पूरा प्लान है। विकास परियोजनाओं का खाखा तैयार किया जा चुका है। ये सभी ब्लू प्रिंटस उन योजनाओं के कॉपी हैं जिनका इस्तेमाल कर अन्य क्षेत्रों को सफलता पूर्वक विकसित बनाया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम स्थानीय समस्याओं पर भी गंभीर हैं। बिजली, सड़क, रोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था जैसे बुनियादी सुविधाओं का भी यहाँ घोर अभाव है। झारखण्ड के अन्य क्षेत्रों के मुताबिक मांडू विधानसभा क्षेत्र बहुत पीछे रह गया है। सभी समस्याओं के निदान को सुनिश्चित किया जाएगा। मांडू को सभी क्षेत्रों में सफलता दिलाकर ही सुंदर मांडू, सम्पन्न मांडू के सपने को पूरा किया जा सकता है।

Share this: