Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राजकमल के बच्चों ने क्षेत्रीय गणित मेला में लहराया परचम

राजकमल के बच्चों ने क्षेत्रीय गणित मेला में लहराया परचम

Share this:

क्षेत्रीय गणित मेला में मिली सफलता से विद्यालय परिवार हर्षित : सुमन्त कुमार मिश्रा

Dhanbad News : विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के तत्वावधान में  सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर, जमालपुर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय गणित मेला का आयोजन हुआ। इस मेला  में विद्यालय के  शिशु वर्ग ,बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग  के बाल गणितज्ञों  ने जीत हासिल की ।

इस जीत पर विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि लगातार मिल रही उपलब्धियों से विद्यालय परिवार हर्षित है । क्षेत्र स्तरीय गणित मेला में जिस तरह की उपलब्धियाॉं मिली है वह बच्चों व शिक्षकों के निरंतर प्रयास और परिश्रम का फल है । ज्ञात हो कि झारखंड एवं बिहार प्रांत से चयनित प्रतिभागी ही क्षेत्रीय गणित मेला में शामिल होते हैं । मुझे उम्मीद है कि विद्यालय के ये बाल गणितज्ञ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गणित-विज्ञान मेला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ।

क्षेत्रीय गणित मेला के विजेता भैया-बहनों के नाम

विनायक कुमार, निवास कुमार, अंचित शर्मा, अभिषेक आनंद अम्बष्ठ, श्रेया गोप, स्नेहा भारती, सानिध्य प्रकाश, वर्षा कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी के नाम शामिल हैं।

 इस टोली को लेकर विद्यालय की शिक्षिका पूनम सिन्हा एवं शिक्षक अमित कुमार संरक्षक आचार्य के रूप में गए थे । इस सफलता पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान , सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, समिति के अन्य सदस्य ,प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या उमा मिश्रा , ने विजेता भैया बहनों को बधाई दी ।

Share this: