Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप पर 9 सप्ताह में दूसरी बार जानलेवा हमला, अचानक…

अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप पर 9 सप्ताह में दूसरी बार जानलेवा हमला, अचानक…

Share this:

Washington news : नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है। चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। इस बीच इंटरनेशनल मीडिया में यह महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है कि रिपब्लिक उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 9 सप्ताह में दूसरी बार जानलेवा हमला किया गया है। गोलीबारी की घटना पर जो बाइडन और कमला हैरिस ने जताई चिंता। FBI ने इसे हत्या का प्रयास बताया है। ट्रंप अपने फ्लोरिडा स्थित घर में गोल्फ खेल रहे थे, तभी लगभग 300 मीटर की दूरी पर कोर्स के किनारे झाड़ियों के बीच से किसी ने गोली चलाई। हमलावर ने जैसे ही गोली चलाई सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी हमला कर बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया। 

हमले के बाद बोले ट्रंप

इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के बाहर हुई गोलीबारी में ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं। हमले के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान आया। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि वो किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करें और ये जान लें कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं। कुछ भी हो जाए मैं सरेंडर करने वाला नहीं हूं।

भाग गया हमलावर 

FBI ने बताया कि एक सीक्रेट सर्विस एजेंट ने हमलावर द्वारा हमला करने के बाद ही उसपर जवाबी कार्रवाई की और उसके बाद वो राइफल छोड़कर एक SUV में भाग गया।

आरोपी एक बन्दूक, दो बैकपैक, एक गोप्रो कैमरा और लाया था। इसके बाद अधिकारियों ने काउंटी तक उसका पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। मार्टिन काउंटी के शेरिफ विलियम स्नाइडर ने बताया कि पकड़े जाने के बाद, आरोपी शांत था और कुछ बोला नहीं। स्नाइडर ने कहा कि मामले में अभी जांच चलेगी।

Share this: