New Delhi news : भारत के वरिष्ठ राजनयिक संजय वर्मा ने कनाडा से लौटने के बाद जस्टिन ट्रूडो सरकार की पोल खोलनी शुरू दी है। उन्होंने कहा कि मुट्ठीभर खालिस्तानी मानव तस्करी, जबरन वसूली समेत कई गलत कामों में लिप्ट हैं और उन्हें कनाडाई सरकार का पूरा समर्थन है। उन्होंने कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों को अपने आस-पास के माहौल के प्रति सचेत रहने की भी सलाह दी, क्योंकि खालिस्तानी उनको अपने जाल में फंसा रहे हैं। उन्होंने भारत में रह रहे उनके पैरेंट्स से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों से नियमित संपर्क में रहें और उन्हें गलत कामों से दूर रहने के लिए भी मार्गदर्शन करें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय वर्मा ने कहा, “इस समय कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से भारतीय समुदाय को खतरा है, इसमें छात्र भी शामिल हैं। 2023 तक कनाडा में भारतीय छात्रों की संख्या 319000 के आस-पास थी। वर्मा ने कहा कि खालिस्तानियों के लिए भारतीय छात्रों तक पहुंचना आसान है। वे उनकी कमाई और पैसों की जरूरतों को समझकर पहले उन्हें मदद करते हैं, फिर जब वे उनके झांसे में आ जाते हैं, तो उन पर अपने साथ मिलकर गलत गतिविधियों में शामिल होने का दबाव बनाते हैं।