Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शाह ने चतरा की सभा में हेमन्त सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान

शाह ने चतरा की सभा में हेमन्त सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान

Share this:

Chatra news : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय में विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस झारखंड सरकार को बदल दीजिए। हेमन्त सोरेन की सरकार को उखाड़ कर फेंक दीजिए।

शाह ने कहा “हेमन्त सोरेन गरीबों की बात करते हैं। मैं पूछने आया हूं कि पांच साल में अपने परिवार के अलावा किसी का भला किया हो, तो उसकी सूची लाइए। नरेन्द्र मोदी ने बिजली दी, पानी दी, पांच लाख तक मुफ्त में इलाज कराया। हेमन्त बाबू आपने कुछ किया है, तो मुझे जरूर बताइए। कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ मिला था। मंत्री आलमगीर के घर से 30 करोड़ मिला। ये पैसा किसका है। ये पैसा आपका है। आप चिन्ता मत करो। कमल फूल की सरकार बनाओ, उनको जेल की सलाओं के पीछे डालने का काम भाजपा करेगी।”

1000752429

शाह ने कहा, “आपने मोदी को तीसरी बार पीएम बनने का मौका दिया। राम मंदिर का राहुल गांधी, लालू यादव, हेमन्त सोरेन विरोध करते रह गये। मोदी ने मंदिर बनवा भी दिया और प्राण प्रतिष्ठा भी करवा दिया। इनलोगों ने आजतक कश्मीर के मसलों को उलझा कर रखा। मोदी ने 2019 में धारा 370 को हटा कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया। झारखंड में घुसपैठिये हमारी बेटियों को फंसा रहे हैं। रोटी, बेटी और माटी की रक्षा हेमन्त सोरेन नहीं कर पायेंगे। झारखंड को घुसपैठियों से केवल भाजपा बचा सकती है। हम एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे। आप एक बार कमल फूल पर और हेलीकॉप्टर पर वोट देकर देखो।

शाह ने कहा- यहां पर नक्सलवाद का बोलबाला था

पांच साल में हमने नक्सलवाद को उखाड़कर फेंक दिया। आप लोग बालू माफिया से परेशान हैं या नहीं। आप कमल को जिताओ, बालू माफिया जेल की सलाखों के पीछे होंगे। हेमन्त सोरेन की सरकार दलित विरोधी है। पिछड़ा विरोधी है। कांग्रेस भी दलित, आदिवासी विरोधी है। झारखंड में भाजपा की सरकार आने पर दलहन में एमएसपी, धान 3100 रुपये के दाम पर भाजपा खरीदेगी। झारखंड की माटी बेटी और रोटी की हर हाल में भाजपा सरकार रक्षा करेगी। उन्होंने चतरा से एनडीए प्रत्याशी जनार्दन पासवान और सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल को जिताने की अपील की।

2026 तक नक्सलवाद का झारखंड ही नहीं, पूरे देश में जड़ से खत्म कर दिया जायेगा”

गृह मंत्री ने नक्सलवाद को भी झारखंड की बड़ी समस्या बताया और कहा कि वर्ष 2026 तक नक्सलवाद को झारखंड ही नहीं, पूरे देश में जड़ से खत्म कर दिया जायेगा। भाजपा सरकार बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, गृहिणियों को दीपावली और रक्षाबंधन के त्योहार में मुफ्त सिलिंडर, गो गो दीदी योजना सहित झारखंड के धार्मिक स्थलों को समृद्ध करेगी। भाजपा सरकार का लक्ष्य झारखंड को खुशहाल प्रदेश बनाना है। बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ को तीर्थ क्षेत्र बनाने के लिए 500-500 करोड़ खर्च करेंगे। राज्य के प्रमुख देवी मंदिर देवड़ी मंदिर, भद्रकाली मंदिर को भगवती सर्किट बनाने का काम होगा। यह चुनाव माटी, रोटी व बेटी बचाने का चुनाव है। चुनाव झारखंड से हमेशा के लिए नक्सलवाद से मुक्त करने का चुनाव है। गृह मंत्री ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में अपार जनसंख्या समर्थन देने की अपील की, ताकि प्रदेश मोदी सरकार के साथ मिल कर चौमुखी विकास कर सके।

Share this: