Mumbai news : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि आरक्षण की मयार्दा 50 प्रतिशत से बढ़ा कर 75 प्रतिशत होने दें। जिन्हें आरक्षण नहीं मिला, उन्हें 25 फीसदी में शामिल किया जा सकता है। शरद पवार ने कहा कि केन्द्र सरकार को इसके लिए पहल करनी चाहिए और हम इसका समर्थन करेंगे।
शरद पवार शुक्रवार को सांगली में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह लोगों की भावना है कि मराठा आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि दूसरों का आरक्षण प्रभावित न हो। पवार ने कहा, ‘केन्द्र सरकार को मराठा आरक्षण के लिए पहल करनी चाहिए, आरक्षण संविधान में संशोधन करना चाहिए, हम सरकार के साथ खड़े रहेंगे। हम 50 प्रतिशत आरक्षण पर नहीं जा सकते, लेकिन अगर हम इसके लिए जाना चाहते हैं, तो संसद में बदलाव होना चाहिए।’ पवार ने कहा कि संशोधन करने में कोई समस्या नहीं है, 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक जाना चाहिए, तमिलनाडु में यह 78 प्रतिशत है। अगर आरक्षण बढ़ता है, तो महाराष्ट्र में यह 75 प्रतिशत तक क्यों नहीं जा सकता है। अगर उन सभी को आरक्षण मिले, जिन्हें यह नहीं मिला, तो कोई विवाद नहीं होगा।
आरक्षण सीमा पर शरद पवार ने कह दी बड़ी बात, जानिए क्या कहा ?
Share this:
Share this: