होम

वीडियो

वेब स्टोरी

आप भी धन की कमी से जूझ रहे हैं? तो आज से ही शुरू कर दीजिए शुक्र को मजबूत करना, जानें उपाय 

IMG 20240923 WA0002 1

Share this:

Dharm adhyatma : धनवान बनने की इच्छा सभी के मन में होती है। लेकिन, बिना मेहनत किये धन कमाना मुश्किल है। हालांकि, कुछ लोग बहुत मेहनत करने के बाद भी उतना धन नहीं कमा पाते हैं, जितने कि उन्हें उम्‍मीद होती है। ऐसे में कुछ ज्योतिषीय उपाय आपके काम आ सकते हैं। विशेषत: शुक्रवार के दिन आप यदि कुछ उपाय अपनाते हैं, तो आपको धन कमाने के अवसर, धन को बचाने के अवसर और खोया या रुका हुआ धन जरूर प्राप्त हो जाता है। शुक्रवार के दिन इन उपायों को आप आजमा कर देख सकते हैं।

दरअसल, शुक्रवार के स्‍वामी शुक्र देव हैं। शुक्र देव धन, वैभव और ऐश्वर्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। शास्त्रों में शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी का दिन बताया गया है। देवी लक्ष्मी भी धन की देवी हैं। ऐसे में शुक्रवार के दिन किये गये कुछ उपाय आपको धनवान बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजन

✓शुक्रवार को अष्‍ट लक्ष्‍मी ; यानी की देवी लक्ष्मी के 08 स्‍वरूपों की पूजा जरूर करें। यह पूजा रात के वक्त करें या फिर सूर्यास्त होने के बाद आप यह पूजा कभी भी कर सकते हैं।

✓ इसके साथ ही आपको लक्ष्मी जी के प्रिय श्रीयंत्र की भी पूजा करनी चाहिए। आप श्रीयंत्र की पूजा के साथ ही इसमें बने प्रत्येक कोण को अच्छी तरह से देखें। ऐसा करने से देवी लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और आर्थिक मुसीबतें टल जाती हैं।

✓अष्‍ट लक्ष्‍मी के पूजन के समय देवी लक्ष्‍मी को कमल, गुलाब और गुड़हल का फूल जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से भी आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।

काली चींटियों का उपाय

✓ यदि आपका धन चोरी हो गया है, किसी ने चुरा लिया है या फिर कहीं फंसा हुआ है, तो आपको शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी, गुड़, आटे की लोई या फिर किसी अन्य सफेद मीठी चीज का भोजन कराना चाहिए।

✓ वैसे काली चींटिया शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन शुक्र ग्रह के साथ शनि मित्रता का भाव रखते हैं और शनि के रुष्ट होने पर भी धन की हानि होती है। ऐसे में शुक्रवार को यह उपाय किया जा सकता है।

✓ आपको बता दें कि घर में काली चींटियों का आना सुख और ऐश्वर्य आने का संकेत होता है। इसलिए उन्हें भोजन जरूर करना चाहिए और उनकी हत्या करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

घर के द्वार पर करें ये उपाय

✓घर के द्वार पर हर शुक्रवार को गुलाल का छिड़काव करना चाहिए। यदि आप नियमित रंगोली बनाती हैं, तो उसमें भी आप लाल गुलाल मिला सकती हैं।

✓ इसके अलावा आपको शुक्रवार के दिन घर के द्वार पर कच्चे चावल की रेखा बनानी चाहिए। आपको बता दें कि चावलों को बहुत ही शुभ माना जाता है और शुक्र का रंग सफेद होता है, इसलिए शुक्र को खुश करने के लिए आप सफेद चावल घर के द्वार पर डालें। इससे सकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश होता है।

करें इन वस्तुओं का दान

✓आप शुक्रवार के दिन किसी भी सफेद वस्तु का दान कर सकते हैं। विशेषत: यदि आप सफेद मिठाई, चावल, गेहूं के आटे और चीनी का दान करते हैं, तो आपको बहुत ही शुभ फल प्राप्त होंगे।

✓इसके अलावा आप सफेद कपड़ों का दान या फिर किसी और सफेद वस्तु, जो निर्धन के प्रयोग में आ सकती हो, उसका भी दान कर सकते हैं।

न करें ये काम

✓शुक्रवार को न तो किसी को कोई उधार धन दें और न किसी से उधार धन लें।

✓आपको शुक्रवार के दिन किसी से कोई छल-कपट भी नहीं करना है।

✓ यदि आपको धन की आवश्यकता है, तो आप अपने किसी परिवार के सदस्‍य से ही धन मांग सकते हैं।

[शुक्रवार के दिन खट्टी चीजों का सेवन बिलकुल भी न करें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates