Dhanbad news: यूनियन क्लब में 31 दिसंबर की रात बाॅलीवुड सिंगर रुपाली जग्गा, दीपांशी नागर, चंद्रा माैली अाैर मानव पाेद्दार धमाल मचाएंगे। गुरुवार काे यूनियन क्लब में सचिव चरणप्रीत सिंह ने बताया कि बाॅलीवुड धमाल के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे। इस बार न्यू ईयर इव नाईट में बाॅलीवुड सिंगर रुपाली जग्गा अा रही हैं। वाे पिया रंगीला…, तेरे बिना जीना क्या जैसे गानाें से 31 दिसंबर की रात काे यादगार बनाएंगी।। साथ ही सुपर 30, पानीपत, ब्रह्मास्त्र जैसे चर्चित फिल्माें में अावाज दे चुकी मुंबई की दीपांशी नागर भी आकर्षण का केंद्र हाेंगी। चंद्र माैली अाैर मानव पाेद्दार बाॅलीवुड गानाें पर धनबादवासियाें काे झुमाएंगे। मुंबई की प्रसिद्ध लेडीज डीजे मार्लिन और काेलाकाता का डांस ट्रूप भी आकर्षक का केंद्र हाेंगे। 31 दिसंबर की शाम 7:30 बजे से न्यू ईयर इव समाराेह आरंभ हाेगा। इसके अलावा काफी सारे पुरस्कार भी रखे गए हैं। लाेग गाला डिनर का भी आनंद उठा पाएंगे। क्लब के सदस्य व अतिथि प्रवेश कर सकेंगे। एंट्री विसा के लिए एक निर्धारित शुल्क रखा गया है। माैके पर कार्यकारी अध्यक्ष अजीत गुटगुटिया, असित सहाय, राहुल नारंग, मनीष अग्रवाल अादि माैजूद थे।
यूनियन क्लब में सिंगर रूपाली जग्गा, दीपांशी नागर, चंद्रा माैली व मानव मचाएंगे धमाल
Share this:
Share this: