Jhansi news : 2 दिन पहले यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण 10 बच्चों की मौत पर योगी सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेटशन (SIT) का गठन कर दिया है। समिति की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक करेंगे। समिति के अन्य सदस्यों में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक (स्वास्थ्य), बिजली, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के एक अतिरिक्त निदेशक और डीजी अग्निशमन विभाग द्वारा नामित एक अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि योगी ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
7 दिनों में देनी है रिपोर्ट
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कमेटी को सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी होगी। समिति आग लगने के प्राथमिक कारण, किसी भी प्रकार की लापरवाही की जांच करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सिफारिशें करेगी।
चौंकाने वाले तथ्य आए सामने
इस बीच सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वार्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ लेकिन स्टाफ ने इसे नजरअंदाज कर दिया। पहले शॉर्ट सर्किट को नजरअंदाज कर दिया गया और जब रात करीब 10:45 बजे दूसरा शॉर्ट सर्किट हुआ तो एनआईसीयू वार्ड में आग लग गई, जिसके कारण 10 शिशुओं की जान चली गई।