Baleshwar news : भारतीय डीआरडीओ ने आज उड़ीसा के तट पर स्थित अब्दुल कलाम दीप से शाम 6:30 बजे के करीब स्मार्ट यानी कि सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज का टारपीडो का सफल परीक्षण किया है । यह एक कनस्तर आधारित लंबी दूरी की सुपर सोनिक एंटी पनडुब्बी मिसाइल है, जिसे भारतीय नौसेना के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा विकसित किया गया है। यह मिसाइल आसमान, पानी ,कहीं से भी हमला करने में सक्षम है। यह सफल परीक्षण अब्दुल कलाम आइलैंड से किया गया।
यह समंदर में ही दफन कर सकता है दुश्मन के जहाज, युद्धपोत और पनडुब्बियों को
यह एक लंबी दूरी की सुपरसोनिक एंटी सब मरीन मिसाइल है । इस मिसाइल के फ्रंट पर 50 किलोग्राम वजनी विस्फोटक लगाया जा सकता है । इस मिसाइल का पूरा नाम सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टारपीडो है। असल में यह एक टारपीडो है, जिसे मिसाइल की स्पीड और ताकत दी गई है ताकि समंदर में दुश्मन के जहाज, युद्धपोत या पनडुब्बियों को पानी में ही दफन कर दिया जा सके ।
643 किमी तक की दूरी तय कर सकती है यह मिसाइल
इस मिसाइल की खासियत यह है कि इसे ग्राउंड मोबाइल लांचर से भी लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कई उन्नत उप प्रणालिया है, जैसे कि दो चरण वाली ठोस प्रपलशन प्रणाली, इलेक्ट्रोनिकल एक्चुएटर प्रणाली ,और सटीक इनसीरियल नेविगेशन प्रणाली । यह मिसाइल 643 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है । इसमें 20 किलोमीटर रेंज का हल्का टारपीडो और 50 किलोग्राम उच्च विस्फोटक वारहेड होता है । यह मिसाइल मिड कोर्स इनसीरियल नेविगेशन सिस्टम पर चलती है ।