Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

संभल हिंसा में अब तक 50, अदनान समेत दो दिल्ली से गिरफ्तार

संभल हिंसा में अब तक 50, अदनान समेत दो दिल्ली से गिरफ्तार

Share this:

Sambhal news : राज्य के संभल में बीते 24 नंवबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में शामिल अब तक 50 आरोपियों को संभल पुलिस जेल भेज चुकी है। कल दिल्ली बाटला हाउस में छुपे अभियुक्त अदनान सहित दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर जेल सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल हिंसा के पचास आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी कर ली गई है। इसमें आरोपी अदनान थाना नकासा से वांछित था। सीसीटीवी के माध्यम से इसकी पहचान की गई है और कल बाटला हाउस दिल्ली से गिरफ्तारी की गई है। इसे शरण देने वाले की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही शरण देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। अन्य अभियुक्तों का भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

संभल मस्जिद के पास पुलिस चौकी का भूमि पूजन

शाही जामा मस्जिद के पास स्थित खाली भूमि पर पुलिस चौकी के निर्माण की शुरुआत शनिवार को भूमि पूजन के साथ हो गई। 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति और संवेदनशीलता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

शनिवार सुबह एएसपी श्रीशचंद के नेतृत्व में भूमि पूजन संपन्न हुआ। ज्योतिषाचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने विधिवत पूजा कराई। इससे पहले, शुक्रवार को एएसपी की निगरानी में भूमि की पैमाइश कर नींव खोदी गई थी। यह चौकी ‘सत्यव्रत चौकी’ के नाम से जानी जाएगी। सत्यव्रत नाम का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि प्राचीन समय में संभल को सतयुग के दौरान सत्यव्रत नाम से जाना जाता है।

Share this: