Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कुछ नेता हमारे पर्व-परम्परा को गाली देते हैं, विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं : मोदी

कुछ नेता हमारे पर्व-परम्परा को गाली देते हैं, विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं : मोदी

Share this:

▪︎ प्रधानमंत्री ने बागेश्वर धाम में किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

▪︎ पीएम ने कहा : आस्था का केन्द्र बनने जा रहा आरोग्य केन्द्र

Chhatarpur News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है और लोगों को तोड़ने में जुटा है। ये हमारे पर्व और परम्पराओं को गाली देते रहते हैं। हिन्दू आस्था से नफरत करनेवाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं।

गुलामी की मानसिकता में जकड़े लोग हमारे मंदिरों, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहे हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी की मानसिकता में जकड़े ये लोग हमारे मंदिरों, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहे हैं। हमारे समाज को बांटना, उसको तोड़ना इनका एजेंडा है। इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन ; तीनों का आशीर्वाद मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास के बाद यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न भी प्रधानमंत्री को भेंट किया।
प्रधानमंत्री ने जय जटाशंकर धाम की जय से अपने सम्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमानजी की कृपा है कि आस्था का केन्द्र आरोग्य का केन्द्र बनने जा रहा है। अभी यहां बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस सेंटर का भूमि पूजन किया है। यहां 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। इस कार्य के लिए धीरेन्द्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं। बुंदेलखंड के लोगों को बधाई देता हूं।

नर में नारायण, जीव में शिव
उन्होंने कहा कि दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव ; इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परम्परा रही है। आजकल हम देख रहे हैं। महाकुम्भ की हर तरफ चर्चा हो रही है। हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केन्द्र रहे हैं, तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केन्द्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वह विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारे ऋषियों ने ही हमें वह विज्ञान दिया, जिसका परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई। आजकल हम देख रहे हैं, महाकुम्भ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुम्भ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी है।


एकता के महाकुम्भ में नेत्र महाकुम्भ चल रहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाकुम्भ में नेत्र महाकुम्भ चल रहा है, इस तरफ मीडिया का ध्यान जाना मुश्किल है। इसकी ज्यादा चर्चा भी नहीं हुई है। इसमें देशभर से आये हुए लोगों की आंखों की जांच मुफ्त में होती है। यहां अब तक दो लाख से ज्यादा भाई-बहनों की आंखों की जांच हो चुकी है। डेढ़ लाख लोगों को नि:शुल्क दवाई और चश्मे दिये गये हैं। कुछ लोगों के मोतियाबिंद के आॅपरेशन की जरूरत थी, तो यहां से अच्छे अस्पतालों में भेज कर करीब 16 हजार आॅपरेशन के लिए भेजा गया। एक भी पैसा खर्च किये बिना इनके आॅपरेशन किये गये हैं।


इलाज का खर्च कम करने का लिया है संकल्प
उन्होंने कहा, ‘मैं आप सबकी तरह गरीब परिवार से निकला हूं। मैंने तकलीफों को देखा है, इसलिए संकल्प लिया कि मैं इलाज का खर्च कम करूंगा और आपकी जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसा बचाऊंगा। पांच लाख रुपये तक का इलाज बिना किसी खर्च के किसी बेटे को अपने माता-पिता का नहीं करवाना है। दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है। जिनका नहीं बना है, वे जल्दी बनवा लें। दवाओं का खर्च कम करने के लिए 14 हजार से ज्यादा जन औषधि केन्द्र खोले हैं, जो दवाई बाजार में 100 रुपये में मिलती है, जन औषधि केन्द्र में वहीं दवाई 15-20 रुपये में मिलती है। बहुत बार खबरें आती है, गांव-गांव किडनी की बीमारी काफी फैल रही है। लगातार डायलिसिस करानी पड़ती है। दूर-दूर जाना पड़ता है। खर्च बहुत बढ़ता है। आपकी यह मुसीबत कम हो, इसलिए हमने 700 से ज्यादा जिलों में 1500 से ज्यादा डायलिसिस केन्द्र खोले हैं। यहां मुफ्त सुविधा उपलब्ध है।’

कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जायेगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जायेगा। अगले तीन साल में देश के हर जिले में कैंसर डे-केयर सेंटर खोले जायेंगे। यहां जांच भी होगी और आराम की सुविधा भी होगी। आपके पड़ोस में ही जो जिला अस्पताल और चिकित्सा केन्द्र हैं, वहां कैंसर क्लीनिक भी खोले जायेंगे। कैंसर को लेकर सही जानकारी भी बहुत जरूरी है। यह छुआछूत की बीमारी नहीं है। कैंसर का खतरा बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और तम्बाकू से बढ़ता है। इसलिए कैंसर फैलानेवाले इन सब नशे से आपको दूर रहना है और दूसरों को भी दूर रखना है। मैं आशा करता हूं कि अगर हम सावधानी रखेंगे, तो बागेश्वर धाम के इस अस्पताल पर बोझ नहीं बनेंगे ; यानी यहां आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मोदी आपका सेवक बन कर आपकी सेवा में जुटा है
उन्होंने कहा कि मोदी आपका सेवक बन कर आपकी सेवा में जुटा है। मैं पिछली बार जब छतरपुर आया था, तो यहां पर मैंने हजारों करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। आपको ध्यान होगा, इनमें 45 हजार करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना थी। यह परियोजना न जाने कितने समय से अटकी थी। न जाने कितनी सरकारें आयीं और चली गयीं, लेकिन यह परियोजना लटकी रही। यह काम तब पूरा हुआ जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया। इससे पहले कार्यक्रम को मुख्यमंत्री मोहन यादव और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भी सम्बोधित किया।

Share this: