Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दक्षिण पूर्व रेलवे ने छठ पूजा के दौरान 160 विशेष ट्रेनें चलायीं

दक्षिण पूर्व रेलवे ने छठ पूजा के दौरान 160 विशेष ट्रेनें चलायीं

Share this:

Kolkata news, Indian Railway : छठ पूजा के अवसर पर लोगों को अपने गृह नगरों में सुरक्षित यात्रा करने के लिए, दक्षिण पूर्व रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में 36 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें चलायीं। कुल 160 विशेष ट्रेनें चलायी गयीं, ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने त्योहार से पहले ही विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनायी थी और त्योहार के बाद भी यात्रियों की वापसी के लिए विशेष ट्रेनें चलायी गयीं।
दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्र में विशेष ट्रेनें सान्त्रागाची से पटना, मुंबई, चेन्नई, पुरी, सिकंदराबाद, अजमेर, पुणे आदि के लिए चलायी गयीं। शालीमार से ट्रेनें चेन्नई, तिरुनेलवेली, सिकंदराबाद, भंजपुर, विशाखापत्तनम, बेंगलुरु आदि के लिए चलायी गयीं।
इसके अलावा, दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की है, जिसमें भीड़ नियंत्रण, अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों की तैनाती, आपातकालीन ड्यूटी पर अधिकारियों की तैनाती, ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की घोषणा, “मैं आपकी मदद कर सकता हूं” बूथ आदि शामिल हैं।
इस साल दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पूजा के लिए, भारतीय रेलवे ने 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक कुल 7,663 विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। पिछले साल इसी अवधि में 4,429 ट्रिप चलायी गयी थीं। यह पिछले साल की तुलना में 73% अधिक है।
भारतीय रेलवे ने दीवाली/छठ 2024 (24 अक्टूबर से 04 नवम्बर) के दौरान 957.24 लाख गैर-उपनगरीय यात्रियों (आरक्षित और अनारक्षित सेगमेंट में) को परिवहन की सुविधा प्रदान की, जो पिछले साल की तुलना में 33.91 लाख अधिक है।

Share this: