Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महाकुम्भ 2025 के लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था, आब्जर्वेशन रूम तैयार

महाकुम्भ 2025 के लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था, आब्जर्वेशन रूम तैयार

Share this:

New Delhi news : महाकुम्भ 2025 के दौरान भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की हैं। इन सुविधाओं में 24/7 आॅब्जर्वेशन रूमों की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके। पिछले महाकुम्भ के दौरान 01 लाख श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गयी थी। इस बार रेलवे बड़ी संख्या में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

रेलवे स्टेशन पर आब्जर्वेशन रूम स्थापित

रेल मंत्रालय के अनुसार महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आब्जर्वेशन रूम स्थापित किये हैं। इन रूम्स में हमेशा डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे, जिससे यात्रियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके।
आॅब्जर्वेशन रूम और अन्य चिकित्सा केन्द्रों में हृदय सम्बन्धित समस्याओं की त्वरित पहचान के लिए ईसीजी मशीन, दिल के रुकने पर उसे सामान्य करने के लिए डिफिब्रिलेटर, आॅक्सीजन की कमी से निपटने के लिए आॅक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर, रक्त शर्करा की माप करने के लिए ग्लूकोमीटर आदि चिकित्सा उपकरण उपलब्ध होंगे।

इन रेलवे स्टेशनों पर स्टाफ की तैनाती

प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी सहित प्रमुख स्टेशनों पर स्थापित आब्जर्वेशन रूम्स आवश्यकतानुसार स्टाफ की तैनाती की गयी है। इनमें स्टॉफ नर्स 15, फार्मासिस्ट 12, हॉस्पिटल अटेंडेंट (एचए): 12 और हाउस कीपिंग असिस्टेंट (एचकेए) 15 हैं। इन कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की गयी है, ताकि सभी शिफ्ट्स में चिकित्सा सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें। प्रत्येक शिफ्ट का समय 08 घंटे होगा।
महाकुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर 24/7 चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। जब भी किसी यात्री को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होगी, तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से समन्वय बनाये रखेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी मरीज को तुरंत रेफर किया जा सके।

रेलवे का उद्देश्य महाकुम्भ 2025 को सफल बनाना है

मंत्रालय का कहना है कि भारतीय रेलवे का उद्देश्य महाकुम्भ 2025 के आयोजन को सुरक्षित, स्वस्थ और यादगार बनाना है। रेलवे द्वारा की गई स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक रहेगी। रेलवे प्रशासन ने सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था की है।

Share this: