Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

Share this:

Ranchi news : राजधानी रांची के मेयर्स रोड स्थित झारखंड की  प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एसकेआईपीए) को उत्कृष्ट मैनेजमेंट के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट से नवाज़ा गया है। आईएसओ के ये तीनों प्रमाण पत्र दिनांक 17 जनवरी 2025 को प्राप्त हुए हैं। आईएसओ सर्टिफिकेट देनेवाली संस्था क्वालिटी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन द्वारा श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एसकेआईपीए) में आईएसओ का मूल्यांकन किया गया, जिसमें संस्थान को इन तीनों प्रमाण पत्रों के अनुरूप पाया गया। झारखंड के लिए हर्ष की बात है कि संस्थान को एक साथ आईएसओ के तीन प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं । 

क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए आईएसओ 9001:2015 का मिला प्रमाण पत्र

संस्थान (एसकेआईपीए) द्वारा लोक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर कर रहे अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने, मानिकीकरण, पारदर्शिता, पाठ्यक्रम के मानक को उच्चतर बनाने के साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आईएसओ 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम(विशिष्ट गुणवत्ता प्रबंधन) से नवाज़ा गया। 

एजुकेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन मैनेजमेंट के लिए मिला आईएसओ 21001:2018

एजुकेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन मैनेजमेंट के लिए से कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एसकेआईपीए) को आईएसओ 21001:2018 का प्रमाण पत्र मिला है। संस्थान द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षण शैली, विशाल पुस्तक संग्रह के माध्यम से गुणवत्तापरक परिणाम देने एवं बेहतरीन पाठ्यक्रम उपलब्ध करने के लिए दिया गया है। संस्थान द्वारा एक ,दो एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किये गये हैं। समय-समय पर एक दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। कार्य क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के लिए मिड करियर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहे हैं । 

एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम के लिए आईएसओ 14001:2015 का मिला प्रमाण पत्र

श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एसकेआईपीए) को संस्थान में बेहतरीन वातावरण प्रबंधन उपलब्ध करने के लिए आईएसओ 14001:2015 का प्रमाण पत्र मिला है। संस्थान में ऊर्जा एवं पानी की बचत, बेहतरीन कचरा प्रबंधन के माध्यम से वातावरण प्रबंधन हेतु किये गये कार्यों और संस्थान परिसर में प्रदूषण रहित वातावरण हेतु इस प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया है । 

Share this: