Dhanbad News : विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में 11 इंटर स्टेट एवं 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं। चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वहनों की जांच की जा रही है।
इसी संदर्भ में रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने हरिहरपुर थाना अंतर्गत अमलखोरी व महुदा थानांतर्गत तेलमच्चो स्थित इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मियों को जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने तथा वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर व ऑनर का नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया।
साथ ही भारी मात्रा में नगदी, शराब, ज्वेलरी, नशीले पदार्थ सहित मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली अन्य सामग्रियां मिलने पर जब्त करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर एसडीपीओ बाघमारा पुरषोत्तम कुमार सिंह समेत थाना प्रभारी मौजूद थे।
एसएसपी ने किया इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट का निरीक्षण
Share this:
Share this: