Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लगायें चक्रफूल का तेल, बाल बनेंगे चमकदार और मजबूत, तेल बनाने के विधि भी जानें

लगायें चक्रफूल का तेल, बाल बनेंगे चमकदार और मजबूत, तेल बनाने के विधि भी जानें

Share this:

Health Tips : खराब जीवनशैली और बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण आज के समय में बालों की चमक लगभग गायब ही हो गयी है। इस वजह से बाल भी बुरे दिखने लगते हैं। खूबसूरत बाल दिखने में अच्छे लगते हैं, वल्कि आपके चेहरे की सुन्दरता को भी बनाये रखते हैं। कई बार बालों में केमिकल ट्रीटमेंट कराने के कारण ज्यादातर लोगों के हेयर फॉल, ड्राई हेयर होने लगते हैं। यदि आपके बालों की भी चमक चली गयी है और आप हेयर ग्रोथ को अच्छा करना चाहते हैं, तो आपके किचन में रखा यह चमत्कारिक मसाला आपके बालों में काफी मदद कर सकता है। इसे मसाले का नाम चक्रफूल है। आइए, जानते हैं कैसे चक्रफूल का इस्तेमाल करें।

चक्रफूल का तेल बनायें

चक्रफूल का तेल बनाने के लिए सबसे पहले आप नारियल या जैतून का तेल गर्म करें। अब इस तेल में चक्रफूल डाल कर तेल की धीमी आंच पर 02 घंटे तक उबलने दें, जिससे स्टार ऐनीज के गुण तेल में आ जायें। इसके बाद तेल को ठंडा होने दें और फिर छानकर किसी कांच के कंटेनर या डिब्बे में रख दें। आप इस तेल की मालिश करेंगे तो बालों की ग्रोथ बढ़ेगी।

चक्रफूल का पानी

बालों को खूबसूरत और चमदार बनाने के लिए आप चक्रफूल का पानी भी प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले आप चक्रफूल को गर्म पानी में उबाल कर ठंडा होने के लिए रख दें। फिर आप बालों में शैम्पू लगाने के बाद इसे पानी से धो लें। चक्रफूल में पाये जानेवाले गुण बालों को खुशबूदार बनाने के अलावा पोषण और मजबूती भी देने में सहायक है।

स्टार ऐनीज का ऑयल मास्क

इस मास्क को बनाने के लिए आप पिसी हुई स्टार ऐनीज को जैतून में मिला लें। बालों को माइल्ड शैम्पू से धोने से पहले आप इस तेल को बालों को 30 मिनट तक लगा कर रखें। इसके बाद धो लें। फिर देखें, कैसे लौटती है बालों की चमक।

Share this: