Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शामली मुठभेड़ में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील को वीरगति

शामली मुठभेड़ में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील को वीरगति

Share this:

▪︎ हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी में चल रहा था इंस्पेक्टर सुनील का इलाज

Grugram News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान घायल एसटीएफ की मेरठ यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार का मेदांता मेडिसिटी में बुधवार को निधन हो गया। उन्हें सोमवार को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था।
यूपी एसटीएफ की मेरठ टीम का शामली के झिंझाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व सोमवार रात करीब 2:30 बजे कार सवार मुस्तफा कग्गा गैंग के बदमाशों की घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ हो गयी थी। मुठभेड़ में गैंग का एक लाख का इनामी बदमाश अरशद निवासी थाना गंगोह जिला सहारनपुर व उसके तीन साथी मंजीत, सतीश और मनवीर ढेर हो गये थे। इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोलीबारी में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पहले करनाल के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी रेफर कर दिया था। वहां डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी सांसें आज थम गयीं।
मेदांता अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक इंस्पेक्टर सुनील कुमार का मंगलवार की शाम को ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान उनके शरीर में लगीं तीन गोलियां निकाल दी गयी थीं, लेकिन उनका लिवर फट गया था। इस वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गती और आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
इधर, उत्तर प्रदेश के शामली पुलिस अधीधाक रामसेवक गौतम ने बताया कि बदमाशों से मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत की सूचना के बाद एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है। उनका शव लाया जा रहा है।

Share this: