Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

त्योहारों में पथराव से पता चलता है खतरा कितना बड़ा है : प्रधानमंत्री मोदी

त्योहारों में पथराव से पता चलता है खतरा कितना बड़ा है : प्रधानमंत्री मोदी

Share this:

झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी को निशाने पर लिया

Garhwa news, chaibasa news :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड में अपने अभियान का आगाज करते हुए पहली ही रैली में जोरदार हुंकार भरी। प्रधानमंत्री ने चुनावी जनसभाओं के दौरान सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे को भी उठाया। पीएम ने त्योहारों के दौरान पथराव की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि खतरा कितना बड़ा है।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी ने तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि तीनों दल सामाजिक ताना बाना तोड़ने पर आमादा हैं। पीएम ने स्कूलों में प्रार्थना बदलने, धार्मिक जुलूसों पर पथराव और पिछले दिनों दुर्गा विसर्जन में बाधा डाले जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि स्थिति खतरनाक है।

पीएम ने कहा, ‘तीनों दल घुसपैठिया समर्थक हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट पाने के लिए ये इनको पूरे झारखंड में बसा रहे हैं। जब स्कूलों में सरस्वती वंदना तक पर रोक लगने लगे तो पता चलता है कि खतरा कितना बड़ा है, जब तीज त्योहारों में पत्थरबाजी होने लगे, माता दुर्गा को भी रोक दिया जाए, जब कर्फ्यू लगने लगे, तो पता चलता है कि स्थिति कितनी खतरनाक है। जब बेटियों के साथ शादी के नाम पर छल-कपट होने लगे, तो पता चलता है कि पानी सिर के ऊपर से गुजरने लगा है। जब घुसपैठ का मामला कोर्ट में जाए और प्रशासन इससे इनकार करे, तो पता चलता है कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो चुकी है।’ पीएम ने कहा कि ये लोग रोटी, बेटी और माटी छीन रहे हैं।

पीएम ने कहा कि अगर जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की यही नीति जारी रही तो झारखंड में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा। उन्होने कहा, ‘यह आदिवासी समाज और देश की सुरक्षा दोनों के लिए खतरा है। इसलिए इस घुसपैठिया गठबंधन को अपने एक वोट से उखाड़ फेंकना है। एक-एक वोट रोटी, बेटी और माटी को बचाएगा।’ पीएम ने कहा कि झारखंड का विकास तभी संभव है जब यहां ऐसी सरकार हो जो केंद्र की योजनाओं को तेजी से लागू करे।

पीएम ने कहा कि आजादी के बाद ही कांग्रेस की राजनीति का बहुत बड़ा आधार रहा है- जनता से झूठ बोलना, जनता को धोखा देना। ये झूठे वादे करके मतदाताओं को धोखा देते हैं। हमारे नागरिकों की आंख में धूल झोंक देते हैं। अभी हाल ही में हरियाणा ने इन्हें सबक सिखाया है। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस और उसके साथी जहां-जहां भी झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं, उस राज्य को उन्होंने बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस के जो अध्यक्ष हैं, उन्होंने भी मान लिया है कि कांग्रेस झूठी गारंटी देती है। पता नहीं कैसे खड़गे जी के मुंह से जाने-अनजाने में सच निकल गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो ये अनाप-शनाप घोषणाएं हैं, ये राज्यों को दिवालिया कर देंगी।’

Share this: